India vs Bangladesh 3rd ODI Full Report: चट्टोग्राम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया है. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हालांकि, इस बड़ी हार के बाद भी बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी तो दूसरे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हरा दिया था.

बांग्लादेश ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के लिए आए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 210 रन बनाए तो विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली. बताते चलें कि शनिवार को बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर बांग्लादेश पहले ही सीरीज जीत चुकी थी.

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने बनाए सबसे ज्यादा 43 रन

टीम इंडिया द्वारा दिए गए 410 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज इतने बड़े लक्ष्य के सामने टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25, महमूदुल्लाह 20, तस्कीन अहमद 17 और मुस्तफिजुर रहमान ने 13 रनों का योगदान दिया.

बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

इनके अलावा बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. अनामुल हक 8, मुशफिकुर रहीम 7, अफीफ हुसैन 8, मेहदी हसन मिराज 3 और इबादत हुसैन 0 पर आउट हुए. टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल और उमरान मलिक के खाते में 2-2 विकेट आए. जबकि, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला.

टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बाद की थी मजबूत वापसी

इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया (Team India) ने खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-मौजूदगी में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की और अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया.

सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे शिखर धवन

टीम इंडिया का पहला विकेट 5वें ओवर में कुल 15 रन के स्कोर पर गिर गया था, जब शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर LBW हो गए थे. शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को बढ़ाना शुरू किया. ईशान किशन ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा.

ईशान किशन ने 85 गेंदों में पूरा किया शतक

शतक ठोकने के बाद ईशान किशन और भी ज्यादा आक्रामक हो गए. ईशान किशन ने 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 41 गेंदें और खेलीं. शतक से दोहरे शतक पहुंचने के इस सफर में ईशान ने 7 छक्के और 9 चौके लगाए.

ईशान किशन ने 210 रनों की पारी में लगाए 24 चौके

हालांकि, दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन आउट हो गए. ईशान ने 131 गेंदों में अपनी 210 रनों की पारी में कुल 10 छक्के और 24 चौके लगाए, तस्कीन अहमद ने उनका विकेट चटकाया. विराट कोहली और ईशान किशन के बीच दूसरे विकेट के लिए 190 गेंदों में 290 रनों की पार्टनरशिप हुई. 

ईशान किशन के आउट होने के बाद विराट कोहली ने 3 साल से भी ज्यादा समय के बाद अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया. उधर, दूसरी तरफ ईशान के आउट होने के बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने भी शुरू हो गए. इसी बीच विराट कोहली भी 91 गेंदों में 113 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए. विराट ने अपनी पारी में 2 छक्के और 11 चौके लगाए.

ईशान किशन और विराट कोहली के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन और विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने शाकिब अल हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 37 रन बना चुके थे. इनके अलावा श्रेयस अय्यर 3, केएल राहुल 8, अक्षर पटेल 20 और शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव 3 और मोहम्मद सिराज 0 के निजी स्कोर पर नॉट आउट वापस लौटे. 

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए. मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज के खाते में 1-1 विकेट आया तो अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह आज खाली हाथ रहे.

मेहदी हसन मिराज को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज

ईशान किशन को उनकी 210 रनों की ऐतिहासिक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो बांग्लादेश की दोनों जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.