IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए हैं. भारत की ओर से उमेश यादव और आर अश्विन ने 4-4 विकेट लिए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मोमिनुल हक ने बनाए, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली. हक के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ. पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. दोनों ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल नाबाद रहे. इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

पहले टेस्ट के हीरो को नहीं मिली टीम में जगह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरा टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया (Team India) में एक बदलाव देखने को मिला. पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को टीम में जगह मिली. उनादकट ने भारतीय टीम में करीब 12 साल बाद वापसी किया. उनादकट ने पहली पारी 2 विकेट चटकाए. वहीं बांग्लादेश की टीम में दो दबलाव देखने को मिला. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

टीम बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद। 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत आगे

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मीरपुर में खेला जा रहा है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हरा दिया था. सीरीज में अबतक के स्टार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की बात करें दो कुलदीप यादव इसमें सबसे आगे हैं. उन्होंने कुल 8 विकेट लिए हैं. उसके बाद उमेश यादव ने अब तक 6 विकेट लिए हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा 192 रन बनाकर रनों के लिहाज से सीरीज में टॉप बैट्समैन हैं.