आज खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच, कब और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम
भारतीय टीम के लिहाज से शमी को कोरोना होना बड़ा झटका है. शमी की जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है. सीरीज के लिए घोषित हुई टीम में रोहित शर्मा कप्तान होंगे. केएल राहुल उफ-कप्तान होंगे. ओपनिंग को लेकर रोहित ने साफ किया कि केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे.
India vs Australia Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच करीब 6 साल बाद टी-20 मैच मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इससे पहले 27 मार्च 2016 में भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 मुकाबला हुआ था. टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि विश्व कम में एक महीने से कम समय बचा है. तीन मैचों की इस सीरीज की शुरुआत आज से होगी. मोहाली में होने वाला मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
भारतीय टीम के लिहाज से शमी को कोरोना होना बड़ा झटका है. शमी की जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है. सीरीज के लिए घोषित हुई टीम में रोहित शर्मा कप्तान होंगे. केएल राहुल उफ-कप्तान होंगे. ओपनिंग को लेकर रोहित ने साफ किया कि केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे. सबकी नजर विराट कोहली पर होगी, जिन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोक फॉर्म में जोरदार वापसी की. सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म हैं. टीम में इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक हुड्डा, ऋृषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह भी नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो टीक की अगुवाई एरोन फिंच करेंगे. शॉन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिन डेविड, नैथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्जन, डेनिएल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा नजर टीम में नजर आएंगे.
फ्री में भी घर बैठे देख सकते हैं मैच
टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर भारत काबिज है, जबकि ऑस्ट्रेलिया छठे पायदान पर है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है. कल साढ़े सात बजे होने इस मैच को स्टार नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी मैच को डिज्नी-हॉटस्टार पर देख सकते हैं. अगर आप फ्री में मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो सीरीज के सभी मैच टीवी पर DD Sports पर देख सकते हैं. इसके अलावा Jio, Vodafone और Airtel के ऐसे ढेरों रिचार्ज हैं, जिसमें फ्री कॉल और इंटरनेट के साथ Disney+ Hotstar का तीन महीनों से लेकर एक साल तक फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.