India vs Australia Border-Gavaskar Trophy Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का पहला मैच गुरुवार, 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट में एशेज के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को सबसे दिलचस्प टेस्ट सीरीज माना जाता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी सिर्फ एक टेस्ट सीरीज नहीं है, दोनों देशों के लिए ये ट्रॉफी सम्मान की लड़ाई है. यही वजह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस ट्रॉफी के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देती हैं. यहां हम आपको टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 30 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 मैच ड्रॉ हुए तो 1 मैच टाई भी हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2021 में ब्रिस्बेन में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया था. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 टेस्ट मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है तो ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 मैच में ही जीत नसीब हुई है जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे.

पिछले 5-5 मैचों में कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5-5 मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में से 4 मैच जीते हैं जबकि 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश को 2-2 मैच हराए हैं, जबकि इंग्लैंड के हाथों 1 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कंगारुओं का एक मैच ड्रॉ रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को 2-2 मैच हराये जबकि साउथ अफ्रीका के साथ ही उनका आखिरी मैच ड्रॉ हो गया था.