IND vs AUS 3rd ODI: जानें कब होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच, यहां देखें लाइव, क्या हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बुधवार 22 मार्च को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.
IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बुधवार 22 मार्च को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था. तो वहीं दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. अब सीरीज का तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगी.
तीसरे वनडे के दौरान कैसा रहेगा मौसम? इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगी. मैच का टॉस एक बजे होगा और डेढ़ बजे से लाइव एक्शन शुरू होगा. एक्यू वेदर के मुताबिक 12 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश के आसार बने रहेंगे. मैच 1 बजे से शुरू होना है तो उस वक्त से दो बजे तक 47 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. तीन बजे बारिश के आसार 51 प्रतिशत रहेंगे. इसके बाद बारिश की संभावना घटती जाती है. जिससे अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि, शाम होते-होते बारिश के चांस कम हो जाएंगे. यानी बहुत ज्यादा डिले भी हुआ तो ओवर घटेंगे लेकिन संभावना है कि मैच का परिणाम संभव होगा. कब और कहां देखें लाइव भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच 19 मार्च, रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर की जाएगी. क्या हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.