IND vs AUS 2nd Test: रविंद्र जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, टीम इंडिया को मिला 115 रनों का लक्ष्य
India vs Australia 2nd Test Delhi: बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए. रविंद्र जडेजा के इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 113 रनों पर समेट दिया.
India vs Australia 2nd Test Delhi: बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए. रविंद्र जडेजा के इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 113 रनों पर समेट दिया. इसी के साथ भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए कुल 115 रनों का लक्ष्य मिला है. बताते चलें कि नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया, दिल्ली टेस्ट को भी तीसरे ही दिन खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक 1 विकेट पर 14 रन बना लिए हैं. लंच ब्रेक के समय कप्तान रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बन गए.
ऑस्ट्रेलिया ने 52 रन बनाकर गंवाए 9 विकेट
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 1 विकेट पर 61 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया था. लेकिन कंगारू टीम ने महज 52 रन के अंदर अपने 9 विकेट गंवा दिए. जडेजा की घातक गेंदों का ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. इससे भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम के पास इस मैच को जीत कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने का शानदार मौका है. नियमों के मुताबिक अगर सीरीज बराबरी पर खत्म होती है तो बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी पिछली बार सीरीज जीतने वाली टीम को सौंपी जाती है.
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ही छू पाए दहाई का आंकड़ा
जडेजा के अलावा टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. शनिवार को मैच के दूसरे दिन नॉटआउट वापस लौटे ट्रेविस हेड 43 और मार्नुस लाबुशेन 35 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज दहाई के आंकड़ों में रन नहीं पाया.
एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95 पर 3 था और देखते ही देखते ये स्कोर 95 पर 7 हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा और टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए. डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कनकशन के रूप में रेनशॉ को टीम में शामिल किया था.