India vs Australia 1st Test: तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया से पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें भारत के दौरे पर आई थीं लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली थी और सभी सीरीज में जीत हासिल की थी.

9 फरवरी से शुरू हो रहा है ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पहले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी.

कब खेला जाएगा पहला टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.

कैसा रहा है दोनों टीमों का बीता रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच ड्रॉ रहा था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी 5 टेस्ट मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है तो ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल हुई, जबकि दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मैच ड्रॉ रहे थे.