IND vs AUS 1st Test: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स
India vs Australia Border-Gavaskar Trophy Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का पहला मैच गुरुवार, 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है.
India vs Australia Border-Gavaskar Trophy Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का पहला मैच गुरुवार, 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया अगर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा देती है तो रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां-कहां देखी जा सकती है.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू हो जाएगा. मैच का टॉस सुबह 9.00 बजे होगा.
कौन-से टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है मैच
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है.
मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं IND-AUS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
गुरुवार से खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखी जा सकती है.
पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को मिली थी हार
बताते चलें कि साल 2021 में खेले गए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की की थी. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.