Ind v Pak Asia Cup 2022: यूएई में 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं. यूं तो टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी लेकिन 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मैच को लेकर सिर्फ दो देशों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. टूर्नामेंट का दूसरा और टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा. जब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मैदान पर उतरेंगे तो पूरी दुनिया की निगाहें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी. जी हां, पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जो अभी तक किसी भारतीय खिलाड़ी के नाम नहीं हुआ है.

तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे विराट कोहली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली जब 28 अगस्त को दुबई के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो वे तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली अभी अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 99 मैच खेल चुके हैं. विराट कोहली ने 99 टी20 मैचों की 91 पारियों में 137.66 की स्ट्राइक रेट और 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं किंग कोहली

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अभी तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के ओपनिंग बैट्समैन मार्टिन गप्टिल हैं. गप्टिल ने 121 मैचों की 117 पारियों में 31.79 की औसत से 3497 रन बनाए हैं. मार्टिल गप्टिल के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 132 मैचों की 124 पारियों में 32.28 की औसत से 3487 रन बनाए हैं.

हालांकि, औसत के लिहाज से देखा जाए तो विराट कोहली सिर्फ रोहित शर्मा से ही नहीं बल्कि मार्टिन गप्टिल से भी काफी आगे हैं. टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से पहले स्थान पर आने के लिए विराट को सिर्फ 189 रन पीछे हैं जो विराट के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि, विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.