ICC T20 World Cup 2022, Zimbabwe vs Pakistan: गुरुवार को पर्थ में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के रिजल्ट ने पूरी दुनिया में खलबची मचाकर रख दी है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 स्टेज के मैच में कमजोर आंकी जा रही जिम्बाब्वे ने ताकतवर पाकिस्तान को 1 रन से हराकर सभी को हैरान कर दिया. जहां एक तरह जिम्बाब्वे को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर दुनिया के कोने-कोने में बैठे लोग पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं. पाकिस्तान का मजाक उड़ाने में भारतीय भी पीछे नहीं हैं. लेकिन, पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़कने वालों में सबसे बड़ा नाम जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा का है. पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा ने एक ट्वीट किया.

राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा के ट्वीट्स पर आई लाइक्स और रीट्वीट्स की बाढ़ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा ने अपने ट्वीट में लिखा, ''जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! शेवरॉन्स को बधाई. अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजना.'' राष्ट्रपति का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ. इस ट्वीट को 3 लाख 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और 61 हजार से भी ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति द्वारा किए गए इस ट्वीट को पाकिस्तान का मजाक उड़ाने के रूप में देखा जा रहा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दी जिम्बाब्वे को 'सबक सिखाने की धमकी'

राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा के ट्वीट के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी रहा नहीं गया और उन्होंने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा के ट्वीट पर रीप्लाई करते हुए लिखा, '' हो सकता है हमारे पास असली मिस्टर बीन न हो लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों को वापस जवाब देने की फनी आदत है. राष्ट्रपति महोदय, बधाई हो. आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेला.''

जिम्बाब्वे से मैच हारने के बाद ढोल जैसी हुई पाकिस्तान की हालत

शहबाज शरीफ के इस ट्वीट से साफ मालूम चल रहा है कि वे जिम्बाब्वे से निपटने की बात कर रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान को इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. कुल मिला-जुलाकर ये कह सकते हैं कि जिम्बाब्वे के हाथों मैच हारने के बाद पाकिस्तान की अब इंटरनेशनल लेवल पर दुर्गति हो रही है. इस हार के बाद पाकिस्तान की हालत ठीक उस ढोल जैसी हो गई है, जिसे, जो आ रहा है वो बजाकर चला जा रहा है.