ICC T20 World Cup 2022, West Indies vs Ireland: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप में एक के बाद एक उलटफेर का दौर जारी है. शुक्रवार को होबार्ट में खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मैच में आयरलैंड ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंद दिया. गैरेथ डेलेनी (Gareth Delany), आयरलैंड की इस शानदार और यादगार जीत के हीरो रहे. गैरेथ ने अपनी धारदार गेंदबाजी के आगे किसी भी कैरेबियन बल्लेबाज को टिकने का मौका ही नहीं दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. बताते चलें कि टूर्नामेंट में आयरलैंड और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों का ये तीसरा मैच था. आयरलैंड की ये दूसरी जीत थी जबकि वेस्टइंडीज की ये दूसरी हार थी.

विकेट होने के बावजूद तेजी से रन नहीं बना पाए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन पूरन का ये फैसला कुछ खास साबित नहीं हुआ. अपनी धुरंधर बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर वेस्टइंडीज की पूरी टीम में बैंडन किंग (Brandon King) के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का साधारण स्कोर बनाया. कैरेबियाई टीम के लिए ब्रैंडन किंग ने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 6 चौके शामिल थे. कप्तान पूरन सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने 1, जॉनसन चार्ल्स ने 24, एविन लुईस ने 13, रोवमन पॉवेल ने 6 और ओडीन स्मिथ ने 19 रन बनाए.

आयरलैंड के बल्लेबाजों के सामने पानी मांगते दिखे वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाज

ऐसा नहीं था कि वेस्टइंडीज द्वारा बनाया गया 146 रनों के स्कोर को बचाया नहीं जा सकता था लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में वो जज्बा देखने को नहीं मिला, जिसके लिए ये टीम जानी जाती है. अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और ओबेज मकॉय जैसे घातक गेंदबाजों से लैस ये टीम आयरलैंड के बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस दिखाई दी और घुटने टेक दिए. आयरलैंड का इकलौता विकेट कप्तान ऐंडी बैलबर्नी के रूप में गिरा, उन्होंने 23 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील हुसैन को बैलबर्नी का विकेट मिला था. इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर 66 रन और लॉर्कन टकर ने 35 गेंदों पर 45 रनों की शानदारी पारी खेल अपनी टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर जीत दिलाई.