ICC Player on the Month: विराट कोहली के साथ ये दो भारतीय खिलाड़ी भी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, डेविड मिलर और सिकंदर रजा भी रेस में
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player on the Month) के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस आईसीसी अवॉर्ड के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player on the Month) के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस आईसीसी अवॉर्ड के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. बताते चलें कि ये नॉमिनेशन अक्टूबर महीने के लिए किए गए हैं. विराट कोहली को जहां मौजूदा टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार पारियों के लिए नॉमिनेट किया गया है तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) में यादगार प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है. बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस साल एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
टी20 विश्व कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
विराट कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में न सिर्फ 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली थी बल्कि टीम इंडिया को बेहद खराब परिस्थितियों से बाहर निकालकर मैच भी जिताया था. पाकिस्तान के बाद विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी नॉटआउट 62 रनों की पारी खेली थी. विराट के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 217 रन बनाए थे जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाए थे.
विराट कोहली, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के साथ इन खिलाड़ियों को भी किया गया नॉमिनेट
पुरुषों को दिए जाने वाले आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए विराट कोहली के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को नॉमिनेट किया गया है. जबकि महिलाओं की कैटेगरी में जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के साथ पाकिस्तान की निदा डार (Nida Dar) को भी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.