ICC Men's T20 World Cup 2022: विराट कोहली के बल्ले ने रन उगलना क्या शुरू कर दिया, यहां तो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटने लगे
ICC Men's T20 World Cup 2022: एशिया कप के बाद टीम इंडिया जब टी20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) आई तो यहां विराट कोहली की बैटिंग देखकर ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो गया कि क्या ये वही विराट कोहली हैं जिनका बल्ला लंबे समय से ठंडा पड़ा था.
ICC Men's T20 World Cup 2022: लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को इस साल एशिया कप में अचानक पुरानी लय में देखा गया. विराट कोहली ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी की बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिलाई. एशिया कप के बाद टीम इंडिया जब टी20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) आई तो यहां विराट कोहली की बैटिंग देखकर ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो गया कि क्या ये वही विराट कोहली हैं जिनका बल्ला लंबे समय से ठंडा पड़ा था. जी हां, विराट कोहली जिस दिन से फॉर्म में लौटे हैं, उन्होंने एक बार फिर नए-नए रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. यहां हम आपको विराट कोहली के कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने अभी हाल ही में बनाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर आ चुके हैं. उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का स्थान प्राप्त किया. रोहित शर्मा इस लिस्ट में अब पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी विराट कोहली अब पहले नंबर पर आ गए हैं. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 शुरू होने से पहले विराट कोहली 845 रनों के साथ इस लिस्ट में 5वें स्थान पर थे. विश्व कप में जैसे-जैसे विराट कोहली का बल्ला गरजता गया, वैसे-वैसे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज उनके सामने नतमस्तक होते चले गए. विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में खेलते हुए तिलकरत्ने दिलशान, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 4 मैचों की 4 पारियों में 220 रन बनाए हैं, जिनमें 3 फिफ्टी शामिल हैं. विराट ने इन 4 मैचों में 2 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता. बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के साथ ही विराट कोहली ने वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में सबसे ज्यादा 9 बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दुनिया के 3 महान खिलाड़ियों की बराबरी भी कर ली. विराट कोहली के पास अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी पहले स्थान पर आने का शानदार मौका है.
विराट कोहली ने एक साथ इन 3 खिलाड़ियों की बराबरी की
वर्ल्ड कप में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. सचिन तेंदुलकर वनडे वर्ल्ड कप के 44 मैचों में 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. सचिन के बाद महेला जयवर्धने ने भी वर्ल्ड कप में 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. जयवर्धने ने वनडे में 4 और टी20 में 5 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया. लिस्ट में तीसरा नाम एबी डिविलियर्स का है, जिनके नाम भी 9 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है. डिविलियर्स ने वनडे में 5 और टी20 में 4 बार ये अवॉर्ड जीता. विराट कोहली 9 में से 7 बार टी20 में मैन ऑफ द मैच चुने गए जबकि दो बार उन्हें वनडे में मैन ऑफ द मैच चुना गया.