India vs England: एडिलेड के 'बाहुबली' हैं विराट कोहली, बल्ला चला तो खतरे में पड़ जाएंगे अंग्रेज
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final 2 India vs England: विराट कोहली को शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया की विकेट काफी रास आती रही है. ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और खासतौर पर एडिलेड ओवल का विकेट किंग कोहली के लिए काफी लकी रहा है. बताते चलें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीनों फॉर्मेट की 68 पारियों में 56.77 की औसत से 3350 रन बनाए हैं.
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final 2 India vs England: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल (Semi Final) मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जाएगा. आज का मैच जीतने वाली टीम रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भिड़ेगी. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एडिलेड (Adelaide) में होने वाला आज का मैच काफी रोमांचक होगा क्योंकि दोनों ही टीम के खिलाड़ी शानदार लय में दिख रहे हैं और फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया और इंग्लैंड, दोनों को ही अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा. हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों को विराट कोहली (Virat Kohli) से सतर्क रहने की भी जरूरत है वरना किंग कोहली सिर्फ अपने दम पर इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में काफी शानदार रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली को शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया की विकेट काफी रास आती रही है. ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और खासतौर पर एडिलेड ओवल का विकेट किंग कोहली के लिए काफी लकी रहा है. बताते चलें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीनों फॉर्मेट की 68 पारियों में 56.77 की औसत से 3350 रन बनाए हैं.
विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. विराट ने 29 वनडे में 5 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 1327 रन बनाए हैं. इसके अलावा अगर टी20 की बात करें तो किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 14 पारियों में 83.87 की औसत और 144.61 की स्ट्राइक रेट से 671 रन बनाए हैं.
एडिलेड के ग्राउंड पर कैसा रहा है किंग कोहली का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल ग्राउंड की बात करें तो यहां विराट कोहली का रिकॉर्ड देखकर अंग्रेजों के पसीने छूट सकते हैं. विराट ने एडिलेड ओवल में अभी तक कुल 14 पारियां खेली हैं और 75.58 की औसत से 907 रन बनाए हैं. एडिलेड में खेले गए 4 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने यहां 4 वनडे मैचों में 2 शतक लगाए हैं. एडिलेड में विराट कोहली ने टी20 की दो पारियां खेली हैं और 155.55 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं. एडिलेड में खेली गई इन दो पारियों में विराट ने एक बार 90 और फिर 64 रन बनाए थे खास बात ये है कि वे इन दोनों ही पारियों में नॉटआउट रहे थे.