ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe: रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 42वें मैच में टीम इंडिया का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा. ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है. यदि टीम इंडिया कल खेले जाने वाले मैच में जिम्बाब्वे को हरा देती है तो रोहित शर्मा की टीम न सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी बल्कि वे ग्रुप-2 के पॉइन्ट्स टेबल में भी टॉप पर बनी रहेगी. यदि रविवार को मेलबर्न में बारिश हो जाती है और मैच रद्द कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

कब और कहां खेला जाएगा मैच भारत-जिम्बाब्वे मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला ग्रुप-2 का ये अहम मैच रविवार, 6 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस दोपहर 1.00 बजे होगा.

टीवी पर कौन-से चैनल पर LIVE देख सकते हैं मैच

अगर आप भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मैच का आनंद टीवी पर उठाना चाहते हैं तो आप ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर LIVE देख सकते हैं.

मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं LIVE मैच

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली इस अहम भिड़ंत को आप Disney+Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के जरिए देख सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2022 में कैसे रहा है भारत का सफर

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अभी तक भारत का सफर ठीकठाक रहा है. ग्रुप-2 में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमें हैं. सुपर-12 स्टेज में टीम इंडिया ने अभी तक पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ कुल 4 मैच खेले हैं. यहां भारत ने पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को पीट चुकी है तो वहीं टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने के लिए टीम इंडिया का कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.