IPL 2023 GT Vs LSG: लखनऊ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
IPL 2023 Gujrat Titans Vs Lucknow SuperGiants: आईपीएल 2023 संडे डबल हेडर में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये पहला मौका होगा जब पांड्या ब्रदर्स बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे.
IPL 2023 GT Vs LSG Match Preview: इंडियन प्रीमियर आईपीएल सीजन 16 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पिछले मैच में के.एल.राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या टीम की कमान संभाली थी. यदि आज भी क्रुणाल पांड्या ही टीम की कप्तानी करते हैं तो पांड्या ब्रदर्स बतौर कप्तान पहली बार आमने-सामने होंगे. अंक तालिका में गुजरात टाइटंस टॉप पर हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स तीसरे नंबर पर है.
IPL 2023 GT Vs LSG: गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)
गुजरात टाइटंस की टीम में एक बदलाव हुआ है. जोशुआ लिटिल की जगह अलजारी जोसेफ टीम में शामिल हुए हैं. गुजरात टाइटंस की टीम इस तरह है:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
गुजरात टाइटंस के इंपैक्ट प्लेयर हैं: अलजारी जोसेफ, दासुन शानाका,के.एस.भरत, शिवम मवी, जयंत यादव
IPL 2023 GT Vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेइंग 11 (Lucknow SuperGiants Playing 11)
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. नवीन उल हक की जगह क्विंटन डी कॉक टीम में शामिल हुए हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस तरह है:
क्रुणाल पांड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हु्ड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), स्वपनिल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान
लखनऊ सुपरजायंट्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड़.
IPL 2023 GT Vs LSG Match Preview: प्ले ऑफ से दो कदम दूर गुजरात
गुजरात टाइटंस ने अभी तक 10 में से सात मुकाबले जीते हैं. तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने है. प्ले ऑफ से टीम केवल दो जीत दूर है. दिल्ली कैपिटल्स से लो स्कोरिंग मैच में हार मिलने के बाद पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया था. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 10 पारियों में शुभमन गिल ने 375 रन बनाए हैं. शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 135.87 है. वह तीन अर्धशतक जमा चुके हैं.
IPL 2023 GT Vs LSG Match Preview: जोशुआ लिटिल टीम से बाहर
जोशुआ लिटिल अपने देश इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए वापस लौट गए हैं. उनकी जगह टीम में अलजारी जोसेफ शामिल हो सकते हैं. वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान के अलावा नूर अहमद भी टीम को शुरुआती सफलता दिलाने में कामयाब रहे हैं. खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ नूर अहमद काफी असरदार रहे हैं. मोहम्मद शमी अभी तक 10 मुकाबलों में 18 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा राशिद खान भी 10 मैचों में 18 विकेट झटक चुके हैं.
IPL 2023 GT Vs LSG Match Preview: क्रुणाल पांड्या के हाथों कमान
लखनऊ सुपर जायंट्स सीएसके के खिलाफ पिछले मुकाबले में केएल राहुल की गैर मौजूदगी में लय से भटकी नजर आई. हालांकि, बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिले. लखनऊ की कमान क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं. केएल राहुल की गैर मौजूदगी में क्विंटन डी कॉक काइल मेयर्स के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. लेफ्ट हैंड, राइट हैंड कॉम्बिनेशन भी एक फैक्टर है. मेयर्स 10 मुकाबलों में 152 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बना चुके हैं.
IPL 2023 GT Vs LSG Head to Head: गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी
गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीमें अभी तक कुल तीन मुकाबले खेल चुकी है. तीनों बार गुजरात को जीत मिली है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार जब डे गेम खेला गया था उसमें केकेआर के रिंकु सिंह ने गुजरात के खिलाफ पांच छक्के जड़े थे. वहीं, आखिरी मुकाबले में भी दिल्ली कैपिटल्स ने 130 रन का बचाव किया था.