FIFA World Cup Winners List: रविवार, 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों ही टीमों के पास दो-दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं, लिहाजा रविवार को होने वाले मुकाबले में ये दोनों ही टीमें तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी. बताते चलें कि कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जहां अर्जेंटीना ने क्रोएशिया (Argentina vs Croatia) को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने मोरोक्को (France vs Morocco) को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

साल 1930 में खेला गया था पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कतर में 22वां फीफा वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इतिहास का पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप साल 1930 में उरुग्वे में खेला गया था. यहां हम आपको अभी तक खेले गए सभी फुटबॉल वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीमों के नाम बताएंगे. इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि फाइनल में किस टीम ने किस टीम को हराकर ये खिताब जीता. लेकिन उससे पहले आपको ये जानना भी बहुत जरूरी है कि किस टीम के पास सबसे ज्यादा फुटबॉल वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं.

किस टीम के पास हैं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप ट्रॉफी

ब्राजील- 5

जर्मनी- 4

इटली- 4

उरुग्वे- 2

अर्जेंटीना- 2

फ्रांस- 2

इंग्लैंड- 1

स्पेन- 1

कब, कौन-सी टीम ने जीता फीफा वर्ल्ड कप

साल विनर रनर-अप
1930 उरुग्वे अर्जेंटीना
1934 इटली चेक रिपब्लिक
1938 इटली हंगरी
1950 उरुग्वे ब्राजील
1954 जर्मनी हंगरी
1958 ब्राजील स्वीडन
1962 ब्राजील चेक रिपब्लिक
1966 इंग्लैंड जर्मनी
1970 ब्राजील इटली
1974 जर्मनी नीदरलैंड्स
1978 अर्जेंटीना नीदरलैंड्स
1982 इटली जर्मनी
1986 अर्जेंटीना जर्मनी
1990 जर्मनी अर्जेंटीना
1994 ब्राजील इटली
1998 फ्रांस ब्राजील
2002 ब्राजील जर्मनी
2006 इटली फ्रांस
2010 स्पेन नीदरलैंड्स
2014 जर्मनी अर्जेंटीना
2018 फ्रांस क्रोएशिया