FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान इंटरनेट पर FIFA World Cup शब्द ने भी खूब धमाल मचाया. लोगों ने फाइनल मैच के दौरान इस शब्द को बीते 25 सालों में सबसे ज्यादा बार सर्च किया. इस तरह, इस शब्द ने अपने नाम एक इतिहास रच दिया है. इस बात की जानकारी खुद अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (google CEO Sundar Pichai) ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में शेयर कर दी है. फाइनल मैच में अर्जेंटीना की शानदार जीत हुई है.  गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने अपने पोस्ट में लिखा- #FIFAWorldCup के फ़ाइनल के दौरान सर्च ने 25 सालों में अब तक का सबसे ज्यादा ट्रैफ़िक दर्ज किया है, यह ऐसा था जैसे पूरी दुनिया एक चीज़ के बारे में खोज रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जेंटीना का सुपरस्टार आखिरकार विश्व कप चैंपियन है. मेस्सी ने दो गोल किए और फिर एक शूटआउट में अर्जेंटीना ने रविवार को पेनल्टी पर फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरे विश्व कप खिताब पर जीत हासिल की, जबकि काइलियन एम्बाप्पे ने 56 सालों में फाइनल में पहली हैट्रिक बनाई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें