FIFA WORLD CUP QATAR 2022 Point Table : कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 32 देशों के टीमें टूर्नामेंट कतर में चल रहा है. ग्रुप मुकाबलों में अलगे चरण तक पहुंचने वाली टीमों के नाम लगभग अब साफ होने लगे हैं. 8 ग्रुप में चार-चार टीमें हिस्से ले रही हैं. फुटबाल के महामंच में जारी ग्रुप मुकाबलों में अब तक कतर, वेल्स समेत अन्य टीमें अगले फेज के मुकाबलों से लगभग बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में कौन सी टीम अपने ग्रुप टॉप पर चल रही हैं? आपकी पसंदीदा टीम किस पायदान पर हैं?

ग्रुप मुकाबलों में ये टीमें हैं आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूर्नामेंट में कुल 8 ग्रुप हैं. इनमें जो टीम टॉप पर होंगी उनका टिकट अगले फेज के मुकाबलों के लिए लगभग पक्का हो चुका है. आठों ग्रुप पर नजर डालें तो ग्रुप ए में नीदरलैंड, ग्रुप बी में इंग्लैंड, ग्रुप सी में पोलैंड, ग्रुप डी में फ्रांस, ग्रुप ई में स्पेन, ग्रुप एफ में क्रोएशिया, ग्रुप जी में ब्राजील और ग्रुप एच में पुर्तगाल टॉप पर हैं.  

यहां देखें सभी ग्रुप में टीमों की स्थिति

मोबाइल पर देखें लाइव मैच

अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के ग्राहक अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में मैच देख सकते हैं. इन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा (FIFA WORLD CUP MATCH ON JIO CINEMA) भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.

बड़े स्क्रीन पर भी ले सकते हैं मैच का मजा

अगर मोबाइल या लैपटॉप के बजाय टीवी पर अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखना चाहते हैं तो आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स 18 HD पर भी देख सकते हैं. साथ ही जियो टीवी (JIO TV) पर भी आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.