FIFA Business Model: फीफा (FIFA) के नाम से हम सब वाकिफ हैं. 1904 में बनाई गयी ये फुटबाल की सबसे पुरानी एसोसिएशन है. पर क्या आप जानते हैं की फीफा पैसे कैसे कमाता है और फीफा का बिज़नेस मॉडल क्या है? ये एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है और ऐसा होने के बावजूद भी फीफा की कमाई अरबों में होती है. ऐसा कैसे होता है आईये जानते हैं... 

क्या करता है फीफा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fédération Internationale de Football Association यानि फीफा (FIFA) को वैश्विक फुटबाल के कम्पीटीशन्स Organise और फुटबाल के गेम को बढ़ावा देने के लिए 1904 में बनाया गया था. फीफा चार साल में एक बार वर्ल्ड कप का आयोजन करता है. अलग अलग देश इसके लिए बिडिंग करते हैं और आखिर में फीफा की कमिटी फैसला लेती है की कौन बनेगी होस्ट कंट्री. फीफा की वेबसाइट के मुताबिक, वर्ल्ड कप फीफा के कुल रेवेन्यू का 95% रेवेन्यू लाता है. बता दें की नॉन-प्रॉफिट का मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि काम करना होता है. फीफा भी अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा फुटबाल के गेम को और बेहतर बनाने में लगाती है.... साल 2018 में फीफा ने 4.6 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी. कैसे?

फीफा के कुछ अहम रेवेन्यू सोर्सेज हैं:

1. टेलीविज़न राइट्स 

2. मार्केटिंग राइट्स 

3. लाइसेंसिंग राइट्स 

4. टिकट्स 

1. टेलीविज़न राइट्स

टेलीविज़न राइट्स से फीफा को टोटल वर्ल्ड कप रेवेन्यू का 50% रेवेन्यू मिलता है. फीफा अपने गेम्स को televise करने के राइट्स ब्रॉडकास्टर्स और टीवी चैनल्स को देती है. लेकिन ये राइट्स पाना आसान नहीं! इन राइट्स के लिए बिडिंग की जाती है. इस बार भी FOX स्पोर्त्स ने ESPN से बिडिंग वॉर की और 440 मिलियन डॉलर में ये लड़ाई जीती.

2. मार्केटिंग राइट्स

फीफा के मार्केटिंग राइट्स भी रेवेन्यू का अहम हिस्सा हैं. FIFA Partners, FIFA World Cup Sponsors, Regional Supporters, और National Supporters - इन चार तरीकों से फीफा अपने मार्केटिंग राइट्स बेचती है. 

Watch video:

3. लाइसेंसिंग राइट्स

रॉयल्टी और ब्रांड लाइसेंसिंग राइट्स बेच कर भी फीफा काफी तगड़ी कमाई करती है. 

4. टिकट्स

मैच की टिकट्स, हॉस्पिटैलिटी राइट्स और accommodation राइट्स से भी फीफा को काफी रेवेन्यू मिलता है. 

इस बार फीफा वर्ल्ड कप मिडल ईस्ट के Qatar में हो रहा है. होस्ट कंट्री Qatar ने करीब 220 बिलियन डॉलर और 12 साल लगा कर इस इवेंट की तैयारी की है.