Argentina vs France, FIFA World Cup final 2022 Awards: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना ने जीत हासिल कर ली है. अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस (France) को पेनल्टी शूट आउट (Penalty Shoot Out) में 4-2 से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया. मैच के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले. दर्शकों ने इस मैच का खूब आनंद उठाया. पूरी दुनिया में लोग अर्जेंटीना और मेसी के लिए जश्न मना रहे हैं. मेसी ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद खुद कहा था कि 18 दिसंबर को होने वाला फाइनल देश के लिए उनका आखिरी मैच होगा. पर फाइनल मैच के बाद मेसी ने कुछ और ही कहा जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं.

नहीं होंगे रिटायर Messi

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा है कि वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. जिसका मतलब है कि मेसी का जादू दुनिया भर के फुटबॉल फैंस कुछ साल तक और देख सकते हैं. विदेशी मीडिया के खबर के मुताबिक FIFA वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद मेसी ने बताया कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘नहीं, मैं अर्जेंटीना की नेशनल टीम से रिटायर नहीं होने जा रहा हूं. मैं एक चैंपियन के रूप में खेलना जारी रखना चाहता हूं.’

मेसी ने पहले की थी रिटायरमेंट की बात

मेसी ने क्रोएशिआ के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद खुद ही कहा था कि 18 दिसंबर को होने वाला फाइनल देश के लिए उनका आखिरी मैच होगा. उन्होंने अर्जेंटीना के मीडिया आउटलेट से कथित तौर पर कहा था कि मुझे इस बात को लेकर बेहद खुशी है कि मैं वर्ल्ड कप का सफर फाइनल मैच खेलने के साथ खत्म करूंगा. अगला वर्ल्ड कप काफी समय के बाद आएगा और मुझे नहीं लगता है कि तब तक मैं खेलता रहूंगा, तो मेरा इस तरह से फिनिश करना बेस्ट हैं.

Messi का अब तक का सफर

लियोनल मेसी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अर्जेंटीना की टीम के लिए कुल 171 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 96 गोल है. ये अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा है. मेसी ने साल 2014 विश्व कप में भी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसमें उन्हें बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें