FIFA World Cup Qatar 2022: Amul नवंबर 2022 में कतर में होने वाले Fifa World Cup में Argentina football team की आधिकारिक स्पॉन्सर (Official Sponsor) बन गई है. बता दें कि Amul फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ने वाली दूसरी भारतीय कंपनी है. इससे पहले BYJU'S के स्पॉन्सरशिप की खबर आयी थी. भारत की फेमस डेयरी अमूल ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि उसे प्राउड है कि वे अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को स्पॉन्सर कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 अक्टूबर से होगा टी 20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 16 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी जिसमें 8 टीमें खेलेंगी इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी और फिर वर्ल्ड कप की जंग शुरू होगी. सुपर 12 का पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.

13 नवंबर को होगा फाइनल मैच इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद फीफा वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना. 13 नवंबर को मेलबर्न में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा, इसके बाद 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी.  20 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जहां कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर रखी गई है, वहीं फुटबॉल की प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 45.71 करोड़ फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 3592 करोड़