Fifa World Cup 2022: कतर की राजधानी दोहा (Doha) में होने वाले फीफा विश्व कप के पहले आयोजक ने कहा है कि फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए उपयोग किए जाने वाले आठ स्टेडियमों में शराब के साथ सभी तरह के बीयर की बिक्री पर पाबंदी (Ban on Wine ) लगी रहेगी. यह फैसला फीफा टूर्नामेंट के शुरू होने से दो दिन पहले लिया गया. ‘अल्कोहल’ मुक्त बीयर देश में होने वाले 64 मैचों में बेची जाएगी. फीफा ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीफा और मेजबान देश ने लिया फैसला फीफा ने कहा, ‘मेजबान देश के अधिकारियों और फीफा के बीच चर्चा के बाद स्टेडियम की परिधि से बीयर की बिक्री को हटाकर फीफा ‘फैन फेस्टिवल’, प्रशंसकों के अन्य स्थलों और लाइसेंस प्राप्त स्थलों पर ‘अल्कोहल’ वाले पेय पदार्थों की बिक्री पर ध्यान देने का फैसला किया गया.’ शैंपेन, वाइन, व्हिस्की और अन्य ‘अल्कोहल’ स्टेडियम के ‘लग्जरी आतिथ्य क्षेत्रों’ में परोसे जाएंगे. इन स्थानों के बाहर बीयर एकमात्र ‘अल्कोहल’ होगा, जो नियमित टिकट धारकों को बेची जाएगी. जानें क्या है नियम शराब को लेकर नियम-कतर मैच में शराब को भी  लेकर नियम बनाए गए हैं.यहां  लाइसेंस प्राप्त रेस्तरां और देश भर के कई होटलों में शराब परोसी जाएगी लेकिन फैन जोन से बाहर पर्यटकों के शराब पीने पर प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई इन कानूनों को तोड़ता है तो उसे लगभग 67 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. ई-सिगरेट पीने पर भी पाबंदी रहेगी. ड्रेस कोड का भी रखना होगा ख्याल कतर में आने वाली महिलाओं को विशेष तौर पर अपनी ड्रेस का ध्यान रखना होगा. महिलाओं को ऐसी ड्रेस पहनने को कहा गया है जिससे उनके कंधे और घुटने ढके रहें. पब्लिक प्लेस में लॉन्ग स्कर्ट या ट्राउजर पहने की भी हिदायत दी गई है. पुरुषों को भी कटी-फटी जींस पहनने की मनाही है. इसके साथ ही आपत्तिजनक स्लोगन वाले ड्रेस पहनने पर भी पाबंदी रहेगी. वैक्सीनेशन में मिली है छूट कतर जाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं है, लेकिन छह या उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को कतर रवाना होने होने से पहले हवाई अड्डे पर कोविड-19 की नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. आरटी पीसीआर टेस्ट की यह रिपोर्ट 48 घंटे पहले का नहीं होना चाहिए. यदि किसी ने एंटीजन टेस्ट करवाया है तो यह 24 घंटे से पुराना नहीं हो. हय्या कार्ड के बिना एंट्री नहीं कतर आने वाले फैंस के पास हय्या कार्ड होना अनिवार्य है. हय्या कार्ड एक तरह का आईडी कार्ड होता है जिसके जरिए लोग कहीं भी कतर में यात्रा कर सकता है. ये कार्ड जिनके पास भी होगा वे मेट्रो और बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. इस कार्ड के होते हुए कतर में प्रवेश के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.  हय्या कार्ड धारक 23 जनवरी तक कतर में रह सकते हैं. 3-4 दिनों में ये कार्ड बन जाता है.