FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया (France beats Australia) को 4-1 से हराकर अपने सफर का शानदार शुरुआत की. मंगलवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना (Saudi Arabia beats Argentina) को 2-1 से हराकर सभी को हैरान कर दिया. आज हम यहां आपको फीफा वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की जाने वाली फुटबॉल के बारे में कुछ बेहद ही खास बातें बताएंगे, जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते हैं. यहां हम आपको फीफा वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली फुटबॉल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे. पहला ये कि फीफा वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की जाने वाली फुटबॉल के अलग-अलग टूर्नामेंट में अलग-अलग नाम होते हैं और दूसरा ये कि फीफा वर्ल्ड कप में जिस गेंद से खेला जाता है, उसकी कीमत क्या है?

कतर ने फुटबॉल को दिया अल रिहला नाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीफा वर्ल्ड कप हर बार अलग-अलग देशों में खेला जाता है. जो देश फीफा वर्ल्ड कप को होस्ट करते हैं, वो उस वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली फुटबॉल को एक खास नाम देते हैं. इस बार कतर ने वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली फुटबॉल को Al Rihla नाम दिया है. अल रिहला एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब है- सफर. बताते चलें कि कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली गेंदों को दुनिया की जानी-मानी स्पोर्ट्स कंपनी Adidas ने बनाया है. एडिडास इससे भी पहले कई फीफा वर्ल्ड कप के लिए गेंद बना चुका है.

फीफा में इस्तेमाल हो रही गेंद की क्या है कीमत

Adidas ने फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में इस्तेमाल होने वाली Al Rihla को कतर के कल्चर को ध्यान में रखकर तैयार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिडास ने अल रिहला को बनाने के लिए पानी पर आधारित रंगों और एक अलग किस्म के गोंद का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं, अल रिहला को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये फीफा वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई अभी तक की मोस्ट ईको-फ्रेंड्ली गेंद है. बताते चलें कि कतर से पहले रूस ने फुटबॉल को Telstar 18, ब्राजील ने ब्रजुका, दक्षिण अफ्रीका ने जाबुलानी नाम दिया था. कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में जिस गेंद से खेला जा रहा है, उसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये है.