FIFA world cup Qatar 2022 Today matches: Netherlands vs Qatar, Ecuador vs Senegal | Guide to check FIFA world cup 2022 LIVE score, schedule, points table, fixtures: कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले होंगे. इसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी में दो-दो मैच होने हैं. ग्रुप ए में मेजबान कतर का मैच नीदरलैंड की टीम से होगी. इसी ग्रुप में इक्वाडोर की टीम सेनेगल से भिड़ेगी. इसके बाद ग्रुप बी में ईरान और USA के बीच मैच होगा फिर वेल्स और इंग्लैंड का मैच होगा. अगर आप अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करना चाहते हैं और लाइव मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे आप फ्री में भी देख सकते हैं. टीवी और मोबाइल दोनों पर मैच का लाइव मुकाबला फ्री में देख सकते हैं.

FIFA WORLD CUP GROUP A MATCHES

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्वाडोर बनाम सेनेगल मैच (Ecuador Vs Senegal Match) 

टाइम         08:30 PM    

स्टेडियम    खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

नीदरलैंड्स बनाम कतर मैच (Netherlands Vs Qatar Match)

टाइम        08:30 PM

स्टेडियम   अल बत स्टेडियम

FIFA WORLD CUP GROUP B MATCHES

ईरान बनाम अमेरिका मैच (Iran Vs United States Match)

टाइम         12:30 AM

स्टेडियम    अल थुमामा स्टेडियम

वेल्स बनाम इंग्लैंड मैच (Wales Vs England Match)

टाइम         12:30 AM

स्टेडियम    अहमद बिन अली स्टेडियम    

फीफा वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल यहां देखें

मोबाइल पर देखें लाइव मैच

अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के ग्राहक अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में मैच देख सकते हैं. इन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा (FIFA WORLD CUP MATCH ON JIO CINEMA) भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बड़े स्क्रीन पर भी ले सकते हैं मैच का मजा

अगर मोबाइल या लैपटॉप के बजाय टीवी पर अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखना चाहते हैं तो आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स 18 HD पर भी देख सकते हैं. साथ ही जियो टीवी (JIO TV) पर भी आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.