FIFA World Cup 2022 Qatar vs Ecuador Match: आज से फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला रात 9:30 बजे खेला जाएगा. यह मुकाबले मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 32 टीमें करत पहुंच चुकी हैं. कई विवादों और आलोचनाओं के बाद मेगा इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी है. इसमें दुनिया के सबसे लोकप्रिय कलाकार समेत अन्य शामिल होंगे. बता दें कि पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप 1930 में खेला गया, जो कि उरुग्वे में हुआ था. मेजबान उरुग्वे ने ही खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, सबसे ज्यादा बार फुटबॉल वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ब्राजील के नाम है, जिसने रिकॉर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है.

ओपनिंग सेरेमनी में छाएगा संगीत और डांस का जलवा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रविवार रात साढ़े 9 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच होगा. यह अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. स्टेडियम में कुल 60 हजार दर्शोकों की क्षमता है. इससे पहले शाम साढ़े 7 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसमें साउथ कोरिया का बैंड BTS के मेंबर जंगकुक सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म करेंगे. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी सेरेमनी में अपना जलवा दिखाएंगी. इसके अलावा अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी भी अपना परफॉर्मेंस देंगे.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कतर स्क्वाड (Qatar Squad: FIFA World Cup 2022) 

गोलकीपर्स: साद अल-शीब, मेशाल बर्शम, यूसेफ हसन

डिफेंडर्स: पेड्रो मिगुएल, मुसाब खिदिर, तारेक सलमान, बास्साम अल-रावी, बूआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, जासेम गेबर

मिडफिल्डर्स: अली असद, आसिम मदाबो, मोहम्मद वाद, सलेम अल-हजरी, मुस्तफा तारेक, करीम बौदियाफ, अब्देलअजीज हातिम, इस्माइल मोहम्मद

फॉरवर्ड: नाइफ अल-हदरामी, अहमद अलाउद्दीन, हसन अल-हेदोस, खालिद मुनीर, अकरम अफीफ, अल्मोएज अली, मोहम्मद मुंतारी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए इक्वाडोर स्क्वाड (Ecuador Squad: FIFA World Cup 2022) 

गोलकीपर्स: मोइसेस रामिरेज, अलेक्जेंडर डोमिंग्वेज, हर्नान गैलिंडेज

डिफेंडर्स: हिनकेपी, रॉबर्ट अर्बोलेडा, पेर्विस एस्टुपिनन, एंजेलो प्रेसियाडो, जैक्सन पोरोज़ो, जेवियर अर्रेगा, फेलिक्स टोरेस, डिएगो पलासियोस, विलियम पाचो

मिडफिल्डर्स: कार्लोस ग्रूजो, जोस सिफुएंटेस, एलन फ्रेंको, मोइसेस कैइडो, एंजेल मेना, जेरेमी सरमिएंटो, एर्टन प्रीसियाडो, सेबेस्टियन मेंडेज, गोंजालो प्लाटा, रोमारियो इबारा

फॉरवर्ड: जोर्केफ रेस्को, केविन रोड्रिग्ज, माइकल एस्ट्राडा, एननर वालेंसिया

फ्री में देखें वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 

अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के कस्टमर्स अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ओपनिंग सेरेमनी की ब्रॉडकास्टिंग

 

ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स 18 HD पर देख पाएंगे. साथ ही जियो टीवी पर भी आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.