France vs Argentina: तो क्या फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना को तीसरी बार चैंपियन बनाएंगे लियोनेल मेसी, देखिए कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
Fifa World Cup 2022 Final France vs Argentina Head to Head Records: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार, 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दोनों टीमों के बीच होने वाली ये जंग फुटबॉल के इतिहास में एक नई कहानी लिखेगी.
Fifa World Cup 2022 Final France vs Argentina Head to Head Records: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार, 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दोनों टीमों के बीच होने वाली ये जंग फुटबॉल के इतिहास में एक नई कहानी लिखेगी. पहले सेमीफाइनल में जहां अर्जेंटीना ने क्रोएशिया (Argentina vs Croatia) को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने मोरोक्को (France vs Morocco) को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
लीग स्टेज में फ्रांस और अर्जेंटीना को मिली थी करारी हार
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में सभी टीमों ने 3-3 मैच खेले थे, जहां अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों ही टीमों को 1-1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अर्जेंटीना को जहां सऊदी अरब के हाथों 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था तो वहीं दूसरी ओर फ्रांस को ट्यूनीशिया के हाथों 1-0 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस हार के बाद दोनों में से किसी भी टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और नॉक आउट मुकाबलों में सभी तीनों मैच में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई.
कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जहां अर्जेंटीना ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर फ्रांस को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत नसीब हुई है जबकि 3 मैच ड्रॉ हुए हैं. फीफा विश्व कप की बात करें तो फ्रांस और अर्जेंटीना अभी तक सिर्फ 3 बार ही आमने-सामने हुए हैं. फीफा विश्व कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए इन 3 मुकाबलों में से अर्जेंटीना ने 2 और फ्रांस ने 1 मैच जीता है. साल 2018 में खेले गए फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था और फिर बाद में क्रोएशिया के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने 4-2 से जीत दर्ज कर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था.