FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड का समापन हो चुका है. रविवार को अर्जेंटीना ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. अर्जेंटीना इस तरह तीसरी बार विश्व चैंपियन बना. यह महामुकाबला बेहद रोचक रहा. जीत और हार का फैसला पेनल्टी शूटआउट में पूरी तरह फिल्मी तरीके से हुआ. खेल के महाकुंभ में फ्रांस को हार जरूर मिली, लेकिन किलियन एमबापे ने सबका जीता और उन्हें Golden Boot मिला. उन्होंने मेसी को पीछे छोड़कर इसपर कब्जा किया. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह तीसरा मौका था जब पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला किया गया.

मेसी को मिला बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए गोल्डन बॉल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेसी को गोल्डन बॉल मिला है. वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें दो बार गोल्डन बॉल मिला है. इससे पहले 2014 के ब्राजील वर्ल्ड कप में उन्हें गोल्डन बॉल मिला था. गोल्डन बॉल टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मिलता है. इस रैंकिंग में एमबापे दूसरे पायदान पर रहे. अर्जेंटीना के Emiliano Martinez  को बेस्ट गोल कीपर के लिए गोल्डन ग्लब्स मिला है.

Kylian Mbappe ने आठ गोल किए

Kylian Mbappe ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल आठ गोल किए. उन्होंने सात मुकाबले में ये गोल किए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में पहला हैट्रिक भी लगाया. लियोनल मेसी सात गोल के साथ दूसरे नंबर पर रहे. एमबापे फ्रांस के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें गोल्डन बूट मिला है. वे महज 23 साल के हैं. 

किस खिलाड़ी को क्या मिला?

एंजो फर्नांडीज के इल खेल के लिए फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. जिन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से पारी खेली थी. उन्होंने टीम को कई गोल में असिस्ट किया, साथ ही अर्जेंटीना के मिडफील्ड की जिम्मेदारी अकेले संभाली. इसके साथ ही इंग्लैंड को फेयर प्ले ट्रॉफी से नवाजा गया. जिन्होंने सबसे कम कार्ड्स दिए गए.

 

 

इस साल 3600 करोड़ का प्राइज मनी

FIFA World Cup 2022 में 440 मिलियन डॉलर का प्राइज मनी रखा गया था.  यह राशि 3600 करोड़ के करीब होती है. विजेता अर्जेंटीना को 42 मिलियन डॉलर यानी 345 करोड़ मिले हैं. रनर-अप फ्रांस को 30 मिलियन डॉलर यानी 245 करोड़ का मिला है. 2018 फीफा वर्ल्ड कप के चैंपियन फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर का प्राइज मनी मिला था. 

Zee Business लाइव टीवी