FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी ईनामी राशि, एक मैच के लिए क्या फीस लेते हैं खिलाड़ी, जानिए सब कुछ
FIFA World Cup 2022 Qatar: मौजूदा समय में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा फीस देने वाली टीम ब्राजील है. ब्राजील अपने खिलाड़ियों को एक मैच के लिए करीब करीब 4.85 लाख रुपये की फीस देता है. फ्रांस अपने खिलाड़ियों को करीब 3.31 लाख रुपये देता है.
FIFA World Cup 2022 Qatar: कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. फीफा पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन किसी खाड़ी देश में कर रहा है. आज हम यहां आपको फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ बेहद ही दिलचस्प बातें बताएंगे, जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे. यहां हम आपको खिलाड़ियों की फीस, फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली और हारने वाली टीम को ईनाम में मिलने वाली राशि के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही हम आपको फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाली बाकी टीमों को मिलने वाली राशि के बारे में भी जानकारी देंगे.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली टीम को करीब 343 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिलेगी. जबकि फाइनल मैच में हारने वाली टीम को करीब 245 करोड़ रुपये ईनाम में मिलेंगे. इसके अलावा टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को करीब 220 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 204 करोड़ रुपये ईनाम के रूप में मिलेंगे.
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में 5वें से 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों करीब 138 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिलेगी. 9वें से 16वें स्थान पर रहने वाली टीमों को लगभग 106 करोड़ रुपये और 17वें से 32वें स्थान पर रहने वाली टीम को करीब 74 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी.
फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों की फीस
जिस तरह क्रिकेट में खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच की फीस दी जाती है, ठीक उसी तरह फुटबॉल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के लिए फीस दी जाती है. यहां ये बात भी ध्यान देने वाली है कि टीम में शामिल खिलाड़ियों को अलग-अलग मैच फीस मिलती है. मौजूदा समय में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा फीस देने वाली टीम ब्राजील है.
ब्राजील अपने खिलाड़ियों को एक मैच के लिए करीब करीब 4.85 लाख रुपये की फीस देता है. फ्रांस अपने खिलाड़ियों को करीब 3.31 लाख रुपये देता है. स्पेन अपने खिलाड़ियों को एक मैच के लिए करीब 2.90 रुपये की फीस देता है. इसी तरह जर्मनी अपने खिलाड़ियों को लगभग 2.65 लाख रुपये और इंग्लैंड 2.48 लाख रुपये के आसपास मैच फीस देता है.