FIFA World Cup 2022 Final: अर्जेंटीना को ट्रॉफी जीताने वाले मेसी की कहानी जानते हैं आप? 36 साल बाद पूरा किया सपना
FIFA World Cup 2022 Final: 36 साल बाद लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना का अधूरा सपना पूरा कर दिया है. लियोनेल मेसी ने इस विश्व कप में जीत दिलाकर टीम का सपना पूरा किया, यहां जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
FIFA World Cup 2022 Final: दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में से एक लियोनेल मेसी का विश्व कप जीतने का सपना पूरा हो गया है. अर्जेंटीना की टीम से खेलने वाले लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 36 साल बाद विश्व कप का खिताब अपनी टीम के लिए जीता. ये किसी ऐतिहासिक जीत से कम नहीं है. शायद पेले और डिएगो माराडोना के बाद मेसी पहले फुटबॉलर हैं, जिनका जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोलता है. ये ट्रॉफी (FIFA World Cup) उनके लिए कितने मायने रखती है, ये इस बात से ही पता चलता है कि जब गोल्डन बॉल (Golden Ball) के लिए उनका नाम लिया गया तो पहले वे रुके और ट्रॉफी को चूमा. बता दें कि कल का फीफा वर्ल्ड कप का मैच काफी रोमांचिक भी रहा. 3-3 गोल करने के बाद दोनों ही टीम को एक्स्ट्रा टाइम दिया गया, जिसके बाद भी फैंस की धड़कनें तेज होती रही. मेसी के हर गोल पर जश्न मना और खिताब जीतने पर अर्जेंटीना से मीलों दूर शहरों में भी आतिशबाजी की गई.
कैसी है लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की कहानी
महज 11 साल की उम्र में ग्रोथ हार्मोन की कमी (GHD) जैसी बीमारी से जूझने से लेकर दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल होने तक मेसी का सफर जुनून, जुझारूपन और जिजीविषा की अनूठी कहानी है और रविवार को फाइनल में अपनी टीम को विश्व कप जीताकर उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मेसी ने जीते थे ये खिताब (Lionel Messi Awards)
- सात बार बलोन डिओर
- रिकॉर्ड छह बार यूरोपीय गोल्डन शूज
- बार्सीलोना के साथ रिकॉर्ड 35 खिताब
- ला लिगा में 474 गोल
- एक क्लब (बार्सीलोना) के लिये सर्वाधिक 672 गोल
इतने खिताब जीतने के बाद मेसी को शायद विश्व कप जीतने ना जीतना खाता रहा होगा. उन्हें पता था कि उनके पास ये आखिरी मौका है और 23वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करने से पहले आंख मूंदकर उन्होंने शायद इसी प्रण को दोहराया होगा.
1986 में आखिरी बार अर्जेंटीना ने जीता था वर्ल्ड कप
बता दें कि साल 1986 में अर्जेंटीना ने आखिरी बार विश्व कप जीता था. उस समय माराडोना देश के लिए खुदा बन गए थे, हालांकि फाइनल में उन्होंने गोल नहीं किया था. माराडोना के आसपास पहुंचने वाले सिर्फ मेसी ही थे लेकिन इतिहास में कई बार उन पर उंगली उठी. साल 2014 में जब जर्मनी ने अर्जेंटीना को हरा दिया था, तब भी मेसी से सवाल हुए थे और इस विश्व कप (FIFA World Cup) से पहले ही मैच में सऊदी अरब ने मेसी की टीम पर अप्रत्याशित जीत दर्ज की.
मेसी ने मोस्ट वैल्यूएबल पुरस्कार जीता
मेसी का विश्व कप का सफर 2006 में शुरू हुआ और अबतक वो 25 मैच खेल चुके हैं. अर्जेंटीना के लिए सर्वाधिक 11 गोल कर चुके हैं. इस विश्व कप नें चार गोल, दो में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद मेसी को मोस्ट वैल्यूएबल पुरस्कार का भी अवॉर्ड मिला है.
मेसी के जीवन की रोचक बातें
1987 में मेसी का जन्म फुटबॉल प्रेमी परिवार में हुआ था. बार्सीलोना के लिए लगभग सारे खिताब जीत चुके पेरिस सेंट जर्मेन के इस स्टार स्ट्राइकर ने 2004 में बार्सीलोना के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय मेसी की उम्र 17 साल थी. 22 साल की उम्र में पहला बलोन डिओर जीता.
बीजिंग ओलंपिक 2008 में अर्जेंटीना ने फुटबॉल का गोल्ड मेडल जीता तो 2010 विश्व कप में मेस्सी से उम्मीदें और बढ़ गईं. 2018 में रूस में पहले नॉकआउट मैच में अर्जेंटीना को फ्रांस ने 4.3 से हरा दिया और 3 में से 2 गोल मेसी के नाम थे.