FIFA Suspends AIFF: फैन्स के लिए बुरी खबर! ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन सस्पेंड, जानिए क्या है वजह
FIFA Suspends AIFF: भारतीय फुटबॉल फैन्स के लिए बुरी खबर है. फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है.
FIFA Suspends AIFF: देश में फुटबॉल के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दुनिया में फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फीफा ने तीसरे पक्ष की ओर से अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित करने का फैसला लिया है. फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है. हालांकि फीफा के इस फैसले से इंडियन फैन्स के दिल को तोड़ दिया है.
इस वजह से निलंबित किया AIFF
फीफा (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को तीसरे पक्ष के साथ मिलीभगत और देश में फुटबॉल संचालन को प्रभावित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया.
निलंबन लंबे समय से चल रहा था और फीफा ने कहा कि AIFF पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था. फीका के निलंबन की वजह से ही भारत अब कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगा और ना ही किसी टूर्नामेंट में भाग ले पाएगा.
नियमों के उल्लंघन की वजह से लिया फैसला
फीफा ने आरोप लगाया है कि अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के तीसरे पक्ष की ओर से अनुचित प्रभाव को फीफा के नियमों का उल्लंघन बताया है. नियमों के बड़े उल्लंघन की वजह से फीफा ने ये फैसला लिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने AIFF में अनियमितताओं देखते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया था, जिसके बाद FIFA ने यह कड़ा कदम उठाया है.
अंडर-17 वर्ल्ड कप भी नहीं होगा
इस निलंबन की वजह से इस साल अक्टूबर महीने में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप पर भी ग्रहण के बादल छा गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अब इसका आयोजन नहीं होगा. ये वर्ल्ड कप 11 से 30 अक्टूबर के बीच होना था.