BCCI में जय शाह का उत्तराधिकारी तय, देवजीत सैकिया होंगे नए सचिव, दाखिल किया नोमिनेशन
BCCI Secretary:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, कोषाध्यक्ष के पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के भाटिया ने नोमिनेशन दाखिल किया है.
BCCI Seceratary: आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद खाली हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया. ये दोनों अधिकारी अपनी भूमिकाओं में नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं. ऐसे में देवजीत सैकिया का बीसीसीआई सचिव करीब-करीब तय है. वहीं,छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है क्योंकि आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो गया था.
नोमिनेशन दाखिल करने का था आज आखिरी दिन
देवजीत सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था. बोर्ड की वेबसाइट पर चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आवेदन शनिवार शाम चार बजे तक दाखिल किए जा सकते थे और सिर्फ सैकिया और भाटिया ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है.
12 जनवरी 2025 को होगी बीसीसीआई की AGM
बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी. बीसीसीआई नए सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए 12 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे अपने मुंबई मुख्यालय में विशेष आम बैठक (एसजीएम) आयोजित करेगा. देवजीत सैकिया बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी द्वारा संविधान में दी गई अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करने के बाद कार्यवाहक सचिव के रूप में काम कर रहे हैं.
क्या कहता है बीसीसीआई का संविधान
बीसीसीआई संविधान में अनुच्छेद 7.2 (डी) के अनुसार, "पदाधिकारी के रिक्त होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्य सौंपेंगे, जब तक कि रिक्ति विधिवत रूप से भर नहीं जाती या अस्वस्थता समाप्त नहीं हो जाती."बीसीसीआई संविधान में कहा गया है कि मंत्रियों को क्रिकेट बोर्ड में पदाधिकारी के रूप में पद धारण करने से रोक दिया गया है, जिसके कारण शेलार ने कोषाध्यक्ष की अपनी भूमिका छोड़ दी.