CWG 2022: चहक उठा 10वां दिन! भारत को मिला 14वां गोल्ड मेडल- Nitu Ghanghas ने बॉक्सिंग में की जीत हासिल
CWG 2022: भारतीय मुक्केबाज Nitu Ghanghas ने कॉमन वेल्थ 2022 में जीत हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.
21 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज नीतू ने कॉमन वेल्थ 2022 में जीत हासिल कर 14वां गोल्ड मेडल भारत के नाम किया. आपको बता दें मैरी कॉम के बाद नीतू दूसरी महिला बॉक्सर हैं जिन्होंने CWG में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. नीतू ने फाइनल में 45kg-48kg केटेगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 की ब्रोंज मेडलिस्ट डेमी जेड (इंग्लैंड) को हरा कर ये खिताब अपने नाम किया.
सीधी जीत की हासिल
फाइनल्स में इंग्लैंड की डेमी जेडन के खिलाफ नीतू ने सर्वसम्मत निर्णय से सीधी जीत हासिल की. डेमी जेड के पास नीतू की शानदार मुक्केबाजी और अटैक का कोई जवाब नहीं था. आपको बता दें नीतू ने इसके पहले न्यूनतम भार वर्ग में RSC जीत कर कनाडा की प्रियंका ढिल्लों पर भी जीत हासिल की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नीतू के अटैक का नहीं था कोई जवाब
2 बार की जूनियर वर्ल्ड चैंपियन नीतू ने अपनी प्रतिद्वंदी को क्वार्टर फाइनल राउंड में हारने पर मजबूर किया. नीतू के शानदार अटैक के सामने प्रतिद्वंदी मुकाबला करने में नाकामयाब रहे और मैच नीतू के नाम हुआ.