CWG 2022: कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) में देश को अच्छी सफलता प्राप्त हो रही है. आज बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन है. शनिवार यानी 6 अगस्त का दिन देश के लिए बेहद शानदार दिन साबित हुआ. इस दिन भारतीय एथलीट ने कुल मिलाकर 14 पदक हासिल किए हैं, जिनमें से 4 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. पदकों के मामले में 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में देश ने 5वें पायदान पर अपने आपको स्थान दे दिया है. अब तक देश के पास कुल मिलाकर 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9वें दिन यानी शनिवार को रेस्लर Ravi Dahiya, Vinesh और नवीन ने 3 गोल्ड होसिल किए. बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 29 जुलाई, 2022 को हुई. इस खेल का आयोजन 8 अगस्त यानी कल तक होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भाविना पटेल, पैरा टेबल टेनिस- गोल्ड मेडल

भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस की महिला सिंगल क्लास 3-5 में कैटगिरी में नाइजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई को 12-10, 11-2, 11-9 से मात देकर यह पदक अपने नाम किया. उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

नवीन कुमार, कुश्ती- गोल्ड मेडल

भारत के लिए तीसरा स्वर्ण नवीन ने पुरुषों के 74 किलो भार वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को अंकों के आधार पर 9-0 से हराकर दिलाया.

विनेश फोगाट, कुश्ती- गोल्ड मेडल

विनेश ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में चंद सेकंड में ही श्रीलंका की चामोडिया केशानी मदुरावलागे डॉन को चित करके 4-0 से जीत दर्ज की.

रवि कुमार, कुश्ती- गोल्ड मेडल

रवि कुमार ने 57 किलो भार वर्ग में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

पुरुष 4 टीम, लॉन बॉल- सिल्वर मेडल

लॉन बॉल के फाइनल में भारत की पुरुष 4 टीम नॉर्दन आयरलैंड से 5-18 से हार गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

अविनाश मुकुंद साबले, एथलेटिक्स (स्टीपलचेज)- सिल्वर मेडल

भारत के अविनाश मुकुंद साबले ने 3000 स्टीपलचेज में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 मिनट 11.20 सेकंड का समय निकाला और रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया.

प्रियंका, एथलेटिक्स (पैदल दौड़)- सिल्वर मेडल

महिला 10,000 मीटर रेस वॉक में भारत की प्रियंका ने रजत पदक अपने नाम किया. प्रियंका ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 43 मिनट 38.83 सेकंड का समय निकाला.

रोहित टोकस, बॉक्सिंग, ब्रॉन्ज मेडल

भारत के रोहित टोकस पुरुष 67kg वेल्टरवेट के सेमीफाइनल में जाम्बिया के स्टीफन जिंबा से स्प्लिट डिसीजन से हार गए और उन्हें यहां ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. 

सोनाबेन पटेल, पैरा टेबल टेनिस- ब्रॉन्ज मेडल

34 साल की सोनलबेन ने प्ले-ऑफ में इंग्लैंड की सू बेली को 11-5, 11-2, 11-3 से हराकर कास्य पदक पर कब्जा जमाया.

दीपक नेहरा, कुश्ती- ब्रॉन्ज मेडल

19 वर्षीय दीपक नेहरा 97kg भारवर्ग में पाकिस्तान के तैयब राजा को 10-2 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. यह सीनियर कुश्ती में उनका पहला पदक है और वह पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में खेल रहे थे.

हसमुद्दीन मोहम्मद, बॉक्सिंग- ब्रॉन्ज मेडल

इस बॉक्सर को 57kg भार वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

पूजा सिहाग, कुश्ती- ब्रॉन्ज मेडल

महिलाओं के 76 किलो वर्ग में पूजा सिहाग ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डि ब्रूइन को 11-0 से मात देकर कांस्य अपने नाम किया.

पूजा गहलोत, कुश्ती- ब्रॉन्ज मेडल

महिलाओं के 50 किलो वर्ग में पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेले एल को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से हराकर कास्य पर कब्जा जमाया.

जैसमीन, बॉक्सिंग- ब्रॉन्ज मेडल

जैसमीन लाइटवेट (57-60 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जेमा पेज रिचर्डसन से 2-3 से हार गई, जिससे उन्होंने कांस्य पदक से संतोष किया.