CWG 2022: मौजा ही मौजा! नीतू के बाद Amit Panghal ने मुक्केबाजी में हासिल की जीत- दिलाया देश को 15वां Gold
CWG 2022: भारत को आज मुक्केबाजी में दो स्वर्ण की और उम्मीद है. 48-50 किग्रा (लाइट फ्लाई) वर्ग के फाइनल में विश्व चैंपियन निकहत जरीन उतरेंगी.
CWG 2022: कॉमनवेल्थ (Commonwealth games 2022) में अमित पंघाल अपने फैंस की उम्मीद पर खरें उतरे हैं. उन्होंने 48-52 किलोग्राम कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. अमित ने इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को 5-0 से मुकाबले में मात दी और देश को 15वीं स्वर्णिम सफलता दिलाई है. (amit panghal wins Gold medal) इससे पहले नीतू घणघस ने मुक्केबाजी में देश को गोल्ड दिलाया. मुक्केबाजी में भारत का यह दूसरा स्वर्ण है.
भारत को आज 2 स्वर्ण की उम्मीद
भारत को आज मुक्केबाजी में दो स्वर्ण की और उम्मीद है. 48-50 किग्रा (लाइट फ्लाई) वर्ग के फाइनल में विश्व चैंपियन निकहत जरीन उतरेंगी. वहीं, 92+ किग्रा सुपर हैवीवेट वर्ग में सागर अहलावत के पास स्वर्ण जीतने का मौका होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें