IPL 2023 CSK Vs PBKS: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानिए Playing11
IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 40वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. जानिए दोनों टीम में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 40वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होगी. पंजाब और चेन्नई दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं, पंजाब आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं.
IPL 2023 CSK Vs PBKS: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 (CSK Playing 11)
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा.
चेन्नई सुपरकिंग्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर हैं: आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद, आरएस हैंगरगेकर.
IPL 2023 CSK Vs PBKS: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (PBKS Playing 11)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर हैं: प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी, शिवम सिंह.
A look at the Playing XIs of the two sides 👌🏻👌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/FS5brqfoVq#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/FASlHnP7nw
IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Preview: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते पांच मुकाबले
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन अभी तक आठ में से पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स 32 रनों से हार गई थी. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आठ मैचों में 317 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 149.52 का है. डेवोन कॉनवे ने आठ मैच में 322 रन बनाए है. हालांकि, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के बल्लेबाज लय में नजर नहीं आए थे.
IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Preview: गेंदबाजी में स्पिनर्स को मिलेगी मदद
चेपॉक स्टेडियम ज्यादातर मौकों पर स्पिनर्स को मदद मिलती है. पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी स्पिनर को मदद मिली थी. महीश तीक्ष्णा, मोइन अली और रविंद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी सीएसके के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है. मिडल ओवर में रविंद्र जडेजा विकेट लेने के साथ-साथ रन गति पर भी लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं. आठ मुकाबलों में जडेजा ने 18.91 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं.
IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Preview: पिछले मैच में की हार को भूलना चाहेगी पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं. इनमें से चार मुकाबलों में जीत और चार मुकाबलों में हार मिली है. पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 257 रन का स्कोर खड़ा किया था. शिखर धवन और कगिसो रबाडा ने पिछले मैच में वापसी की थी. हालांकि, दोनों ही पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे. शिखर धवन ने पांच मैचों में 234 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह आठ मैचों में 14 विकेट लिए हैं. इसके अलावा नाथन एलिस ने 14 विकेट लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 PBKS Vs CSK Head to Head: चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी
चेन्नई और पंजाब के बीच अभी तक हुए मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें चेन्नई को 15 मैचों में जीत मिली है. 12 मैचों में पंजाब को जीत मिली है. चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच छह बार मुकाबला हुआ है. इसमें चार बार चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली है. हालांकि, आज मैच में बारिश विलेन बन सकती है. दिन का तापमान 34 से 27 डिग्री तक हो सकता है. इसके अलावा बारिश की भी संभावना भी है.
03:30 PM IST