भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्‍सीडेंट हो गया है. उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा उस समय हुआ जब पंत दिल्ली से रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे थे. दुर्घटना में उनकी कार बुरी तरह से जल गई है और क्रिकेटर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि क्रिकेटर के पैर में चोट लगी है. फिलहाल उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्घटना के बाद पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई हैं, उसे देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयावह था. बताया जा रहा है कि पंत की कार रेलिंग से टकराई है, जिसके बाद उसमें आग लग गई. उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची थी तभी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गई इसके बाद उसमें आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट आई है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें