Commonwealth Games 2022: देश के लिए दो ओलपिंक में मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) गुरुवार से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगी. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एक अधिकारी ने बताया कि सिंधु को उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है. गुरुवार को होने वाले Commonwealth Games 2022 के उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे. 

2018 में भी की थी अगुवाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैडमिंटन में पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु (PV Sindhu) गोल्ड कोस्ट में हुए 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी देश की अगुवाई की थी. उन्होंने इससे पहले गोल्ड कोस्ट और ग्लासगो में खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार भी बर्मिंघम में होने वाले Commonwealth Games में महिला सिंगल्स में उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है.

215 एथलीट लेंगे हिस्सा

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, जो पिछले कॉमनवेल्थ गेम में भी देश के लिए गोल्ड लेकर आए थे, के इस कॉमनवेल्थ गेम में देश के ध्वजवाहक हो सकते थे, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद कमर की चोट के चलते वे Commonwealth Games 2022 से बाहर हो गएं. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत की तरफ से कुल 215 एथलीट हिस्सा लेंगे.