CWG 2022 India: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दस दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत की झोली में 55 मेडल आ चुके हैं. इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स भारत ने कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 12 और 10 मेडल जीते हैं. इसके अलावा एथलेटिक्स और बॉक्सिंग में भी भारत को 8 और सात मेडल मिल चुके हैं. आइए देखते हैं इन खेलों में अभी तक किसने-किसने कौन सा मेडल जीता है.

क्या है स्कोर बोर्ड का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में दस दिन का खेल समाप्त होने के बाद मेडल टेली में भारत 18 गोल्ड के साथ पांचवें स्थान पर है. इसके साथ ही भारत की झोली में 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल भी हैं. 66 गोल्ड के साथ आस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड में टॉप पर और 55 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.

इन्होंने जीता सोना

मीराबाई चानू गोल्ड महिला 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग
जेरेमी लालरिनुंगा गोल्ड पुरुष 67 किग्रा वेटलिफ्टिंग
अचिंता शुली  गोल्ड पुरुष 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग
भारतीय महिला टीम गोल्ड महिला चौका लॉन बॉल्स
भारतीय पुरुष टीम गोल्ड पुरुष टीम  टेबल टेनिस
सुधीर      गोल्ड मेन्स हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग
बजरंग पुनिया गोल्ड पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
साक्षी मलिक      गोल्ड महिला 62 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
दीपक पुनिया  गोल्ड पुरुषों की 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
रवि कुमार दहिया  गोल्ड पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
विनेश फोगट  गोल्ड महिला 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
नवीन  गोल्ड पुरुषों की 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
नीतू घंगास  गोल्ड महिला 48 किग्रा न्यूनतम वजन बॉक्सिंग
अमित पंघाल  गोल्ड मेन्स 51 किग्रा फ्लाईवेट  बॉक्सिंग
एल्धोस पॉल गोल्ड मेन्स ट्रिपल जंप एथलेटिक्स
निकहत जरीन  गोल्ड महिला 50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट बॉक्सिंग
शरथ कमल/ श्रीजा अकुला गोल्ड मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस

इतने सिल्वर मेडल

संकेत सरगर सिल्वर पुरुषों की 55 किग्रा वेटलिफ्टिंग
बिंद्यारानी देवी सिल्वर महिला 55 किग्रा वेटलिफ्टिंग
सुशीला देवी लिकमाबम सिल्वर महिला 48 किग्रा जूडो
विकास ठाकुर सिल्वर पुरुष 96 किग्रा वेटलिफ्टिंग
भारतीय मिश्रित टीम सिल्वर मिश्रित टीम बैडमिंटन
तुलिका मान सिल्वर महिला +78 किग्रा महिला +78 किग्रा
मुरली श्रीशंकर सिल्वर पुरुषों की लंबी कूद एथलेटिक्स
अंशु मलिक सिल्वर महिला 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
प्रियंका गोस्वामी  सिल्वर महिला 10000 मीटर रेस वॉक एथलेटिक्स
अविनाश सेबल सिल्वर पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ एथलेटिक्स
भारतीय पुरुष टीम सिल्वर मेन्स फोर लॉन बॉल्स
अब्दुल्ला अबूबकर सिल्वर मेन्स ट्रिपल जंप मेन्स ट्रिपल जंप
शरथ कमल / जी साथियान सिल्वर मेन्स डबल्स टेबल टेनिस
महिला क्रिकेट टीम सिल्वर महिला टी20 क्रिकेट
सागर अहलावत सिल्वर मेन्स 92+ किग्रा सुपर हैवीवेट बॉक्सिंग

 

ये ब्रॉन्ज मेडल

गुरुराजा पुजारी ब्रॉन्ज पुरुषों की 61 किग्रा वेटलिफ्टिंग
विजय कुमार यादव ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा जूडो
हरजिंदर कौर  ब्रॉन्ज महिला 71 किग्रा वेटलिफ्टिंग
लवप्रीत सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग
सौरव घोषाल ब्रॉन्ज पुरुष एकल स्क्वैश
गुरदीप सिंह  ब्रॉन्ज पुरुष +109 किग्रा वेटलिफ्टिंग
तेजस्विन शंकर ब्रॉन्ज पुरुषों की ऊंची कूद एथलेटिक्स
दिव्या काकरान ब्रॉन्ज महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
मोहित ग्रेवाल ब्रॉन्ज पुरुषों की 125 किग्रा कुश्ती
जैस्मीन लैंबोरिया ब्रॉन्ज महिला 60 किग्रा लाइटवेट बॉक्सिंग
पूजा गहलोत  ब्रॉन्ज महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
पूजा सिहाग  ब्रॉन्ज महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
मोहम्मद हुसामुद्दीन ब्रॉन्ज पुरुषों की 57 किग्रा फेदरवेट मुक्केबाजी
दीपक नेहरा ब्रॉन्ज पुरुषों की 97 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
रोहित टोकस  ब्रॉन्ज पुरुषों की 67 किग्रा वेल्टरवेट मुक्केबाजी
सोनलबेन पटेल ब्रॉन्ज महिला एकल वर्ग 3-5 पैरा टेबल टेनिस
भावना पटेल ब्रॉन्ज महिला एकल वर्ग 3-5 पैरा टेबल टेनिस
महिला हॉकी टीम  ब्रॉन्ज महिला हॉकी हॉकी
संदीप कुमार  ब्रॉन्ज पुरुषों की 10000 मीटर रेस वॉक एथलेटिक्स
अन्नू रानी  ब्रॉन्ज महिला भाला फेंक एथलेटिक्स
दीपिका पल्लीकल / सौरव घोषाल ब्रॉन्ज मिश्रित युगल स्क्वैश
किदांबी श्रीकांत  ब्रॉन्ज पुरुष एकल बैडमिंटन