Commonwealth Games 2022 India: भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल पहुंची थी. किसी को शायद ही यह उम्मीद थी कि भारत की महिलाएं पहली बार में ही कॉमनवेल्थ में जाकर यह गजब का कारनामा कर दिखाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पूरी दुनिया में अपने हुनर का परिचय दिया. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर ये मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल 1930 की शुरुआती सीजन से ही खेला जा रहा है. लेकिन भारत पहली बार इस खेल में मडल जीतने में सफल रहा.

आनंद महिंद्रा ने जीत पर कही यह बात

इस जीत के बाद भारतीय टीम को हर तरफ से बधाइयां मिल रही है. महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं अब इस गेम को और बेहतर तरीके से सीखने की कोशिश करुंगा. शाबास टीम इंडिया....

92 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने कोई मेडल हासिल किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का ये चौथा गोल्ड मेडल है. मैच एक समय तक बराबरी पर थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अपनी पकड़ मैच पर मजबूत की और फिर साउथ अफ्रीका को पटखनी देते हुए यह कमाल की जीत अपने नाम की.