Commonwealth Games 2022 India's Schedule Day 11: कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022 India) का आज 11वां और आखिरी दिन है. आज भारतीय खिलाड़ियों के पास मेडल टैली में न्यूजीलैंड को पछाड़ने का अच्छा मौका होगा. अब तक देश के पास कुल मिलाकर 55 मेडल आ चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी आज बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक कुछ गोल्ड मेडल मैच का हिस्सा होंगे. आइए देखते हैं कि 10वें दिन का खेल खत्म होने के बाद Commonwealth Games के स्कोर बोर्ड में क्या है भारत की स्थिति और आज किन महत्वपूर्ण मुकाबलों में भिड़ेगा भारत.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमनवेल्थ गेम्स में 10वें दिन 45 स्वर्ण पदक के लिए 10 खेलों में मुकाबले हुए. 10वें दिन देश ने 15 मेडल्स हासिल किए, जिसमें से 5 गोल्ड मेडल्स थे. अब तक कुल मिलाकर भारत 55 मेडल्स अपने नाम कर चुका है, जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

  • बॉक्सिंग में 16 स्वर्ण पदक शामिल थे
  • एथलेटिक्स में 15
  • टेबल टेनिस में 4
  • बीच वॉलीबॉल, साइकिलिंग और डाइविंग में दो-दो
  • क्रिकेट, हॉकी, नेटबॉल और स्क्वाश में एक-एक स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए

10वें दिन 5 स्वर्ण पदक भारत के नाम

  • बॉक्सिंग में नीतू घंघस, अमित पंघल और निखत ज़रित
  • टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला (मिक्स्ड डबल्स)
  • ट्रिपल जंप में एल्डोस पॉल

क्या है 11वें दिन का शेड्यूल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत आज भी कई महत्वपूर्ण मैच खेलेगा. यहां जानिए आज का पूरा शेड्यूल (Commonwealth Games 2022 India's Schedule on Day 11).

बैडमिंटन (Badminton)

  • महिला सिंगल स्वर्ण पदक मैच (पीवी सिंधू): दोपहर 1:20 से
  • पुरुष सिंगल स्वर्ण पदक मैच (लक्ष्य सेन): दोपहर 2:10 से
  • पुरुष डुअल स्वर्ण पदक मैच (सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी): दोपहर 3:00 बजे से

हॉकी (Hockey)

  • भारत Vs आस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) पुरुष हॉकी फाइनल (शाम 5:00 बजे से)

टेबल टेनिस (Table Tennis)

  • पुरुष सिंगल कांस्य पदक मैच: Sathiyan Gnanasekaran Vs Paul Drinkhall (England) दोपहर 3:35 सेपुरुष सिंगल स्वर्ण पदक मैच: Achanta Sharath Kamal Vs Liam Pitchford (England) दोपहर 4:25 से

कब तक चलेगा समारोह

भारतीय समय के अनुसार खेल रात 00:30 बजे समाप्त होगा