Commonwealth games 2022 India: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के 11वें दिन के खेल में भी भारत ने पदकों की बरसात जारी रखी. सोमवार को भारतीय बैडमिंटन टीम ने अपने तीन मुकाबलों में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. भारत की तरफ से महिला सिंगल में पीवी सिन्धु, पुरुष सिंगल में लक्ष्य सेन और पुरुष डबल्स में सात्विक साई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गोल्ड हासिल किया. इसके साथ ही भारत की झोली में 60 मेडल आ चुके हैं. इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स भारत (Commonwealth games 2022 India) ने कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 12 और 10 मेडल जीते हैं. इसके अलावा एथलेटिक्स और बॉक्सिंग में भी भारत को 8 और सात मेडल मिल चुके हैं. आइए देखते हैं इन खेलों में अभी तक किसने-किसने कौन सा मेडल जीता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देख गोल्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

मीराबाई चानू गोल्ड महिला 49 किग्रा  वेटलिफ्टिंग
जेरेमी लालरिनुंगा गोल्ड पुरुष 67 किग्रा वेटलिफ्टिंग
अचिंता शुली  गोल्ड पुरुष 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग
भारतीय महिला टीम  गोल्ड महिला चौका      लॉन बॉल्स
भारतीय पुरुष टीम  गोल्ड पुरुष टीम      टेबल टेनिस
सुधीर          गोल्ड मेन्स हैवीवेट  पैरा पावरलिफ्टिंग
बजरंग पुनिया गोल्ड पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
साक्षी मलिक      गोल्ड महिला 62 किग्रा  फ्रीस्टाइल कुश्ती
दीपक पुनिया  गोल्ड पुरुष 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
रवि कुमार दहिया  गोल्ड पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
विनेश फोगट  गोल्ड महिला 53 किग्रा  फ्रीस्टाइल कुश्ती
नवीन      गोल्ड पुरुषों की 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
भावना पटेल  गोल्ड महिला एकल वर्ग 3-5  पैरा टेबल टेनिस
नीतू घंगास  गोल्ड महिला 48 किग्रा बॉक्सिंग
अमित पंघाल  गोल्ड मेन्स 51 किग्रा फ्लाईवेट  बॉक्सिंग
एल्धोस पॉल गोल्ड मेन्स ट्रिपल जंप एथलेटिक्स
निकहत जरीन  गोल्ड महिला 50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट बॉक्सिंग
शरत कमल/श्रीजा अकुला गोल्ड मिक्स्ड डबल्स  टेबल टेनिस
पीवी सिंधु  गोल्ड महिला एकल बैडमिंटन
लक्ष्य सेन  गोल्ड पुरुष एकल बैडमिंटन
सात्विक साई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गोल्ड मेन्स डबल  बैडमिंटन
शरत कमल      गोल्ड पुरुष एकल      टेबल टेनिस