Birmingham Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से भारत के लिए एक बेहद ही शानदार खबर आ रही है. महिलाओं की हॉकी प्रतिस्पर्धा (Women Hockey) में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में भारत (Indian Women Hockey Team) ने न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक (Bronze Medal) जीत लिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की महिला हॉकी टीम को शूटआउट में 2-1 से हराकर जीत हासिल की और भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया.

मैच खत्म होने पर 1-1 की बराबरी पर था भारत और न्यूजीलैंड का स्कोर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांस्य पदक के लिए भारत और पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. भारत और न्यूजीलैंड की टीम 4 क्वार्टर्स में सिर्फ 1-1 गोल ही कर पाईं. मैच का पहला गोल भारत की तरफ से हुआ जब सलीमा टेटे ने दूसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड की गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को नेट्स में पहुंचा दिया. मैच का आखिरी गोल न्यूजीलैंड की ओर से किया गया. न्यूजीलैंड की ओलिविया मैरी ने मैच खत्म होने से ठीक 18.5 सेकेंड पहले चौथे क्वार्टर में गोल दाग दिया, जिसके बाद समय समाप्त होने पर दोनों टीमों का स्कोर 1-1 पर आ गया.

पेनल्टी शूटआउट में सोनिका और नवनीत ने दागे गोल

ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले जा रहे इस मैच के नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट हुआ, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया. पेनल्टी शूट आउट में सोनिका ने भारत के लिए खाता खोला. शूट आउट में भारत के लिए सोनिका के अलावा नवनीत ने भी गोल दागा जबकि संगीता और नेहा गोल दागने से चूक गईं. यहां न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र गोल मीगन हुल ने किया.

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली थी हार

बताते चलें कि सेमीफाइन में खेले गए मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल स्कोर भी 1-1 ही था. जिसके बाद हुए शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से हरा दिया था. भारत की कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शूट आउट में गोल नहीं कर पाईं थीं जबकि ऑस्ट्रेलिया की तीनों खिलाड़ियों ने बिना कोई चूक किए एक के बाद एक, तीन गोल दाग दिए थे.