Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket)में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. मंगलवार को रॉयल लंदन वन डे कप (Royal London One-Day Cup) में ससेक्स के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. पुजारा ने यहां मिडलसेक्स के खिलाफ 90 गेंदों में धूंआधार 132 रनों की पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 2 चौके शामिल थे. ससेक्स (Sussex) के लिए पुजारा के अलावा ओपनिंग बैट्समैन टॉम अल्सोप ने नॉटआउट 189 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियों की बदौलत ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेटे के नुकसान पर 400 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर मिडलसेक्स (Middlesex) को जीत के लिए 401 रनों का लक्ष्य दिया था.

पुजारा की शतक के बदौलत ससेक्स ने मिडलसेक्स को दिया 401 रनों का लक्ष्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ससेक्स द्वारा दिए गए 401 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडलसेक्स की पूरी टीम सिर्फ 38.1 ओवर ही खेल पाई और 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मिडलसेक्स के खिलाफ मिली 157 रनों की बड़ी जीत में चेतेश्वर पुजारा ने अहम किरदार निभाया. पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ शतक जड़ने के लिए सिर्फ 75 गेंदों का सामना किया और 146.66 की स्ट्राइक रेट से 90 गेंदों पर 132 रन ठोक डाले. बताते चलें कि इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वन डे कप में चेतेश्वर पुजारा जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वे अभी तक 3 शतक लगा चुके हैं. मंगलवार को मिडलसेक्स के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक ठोका था. इससे पहले उन्होंने 12 अगस्त को वार्विकशायर (Warwickshire) के खिलाफ 79 गेंदों पर 107 रन और 14 अगस्त को सरे (Surrey) के खिलाफ 131 गेंदों पर 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं पुजारा

अपनी शानदार और दमदार फॉर्म के चलते चेतेश्वर पुजारा रॉयल लंदन वनडे कप में 614 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. पुजारा ने इस टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैचों की 8 पारियों में 116.28 की स्टाइक रेट और 102.33 की औसत से कुल 614 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने तीन शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. रॉयल लंदन वन डे कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में इंग्लैंड के स्टीफन एस्कीनाजी (Stephen Eskinazi) हैं, जिन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 658 रन बनाए हैं. एस्कीनाजी ने इस टूर्नामेंट में 4 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.