India at Birmingham Commonwealth Games 2022: भारत के लिए बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन बेहद ही शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एक के बाद एक कई मेडल भारत की झोली में डाले. कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के लिए नीतू घंघास, अमित पंघल, निखत जरीन और एल्डहॉस पॉल ने विरोधी खिलाड़ियों को चारों खाने चित्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इनके अलावा अब्दुल्ला अबू बकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार और अन्नू रानी ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

17 गोल्ड सहित कुल 49 मेडल के साथ चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर लिखे जाने तक भारत 17 गोल्ड, 13 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज सहित कुल 49 मेडल के साथ मेडल टैली में चौथे स्थान पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया 61 गोल्ड, 51 सिल्वर और 52 ब्रॉन्ज सहित कुल 164 मेडल के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है. इंग्लैंड 52 स्वर्ण, 57 रजत और 49 कांस्य सहित कुल 158 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, कनाडा 23 स्वर्ण, 29 रजत और 33 कांस्य सहित कुल 85 पदक के साथ तीसरे स्थान पर है.

कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत का प्रदर्शन

भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता.

महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग बॉक्सिंग में नीतू घंघास ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

पुरुषों के 51 किलोग्राम वर्ग बॉक्सिंग में अमित पंघल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

एल्डहॉस पॉल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया.

अब्दुल्ला अबू बकर ने पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

पुरुषों की 10 किलोमीटर रेस वॉक में संदीप कुमार ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.

महिलाओं के जेवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने अपने देश की झोली में कांस्य पदक डाला. 

गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

मीराबाई चानू     गोल्ड महिला 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग
जेरेमी लालरिनुंगा गोल्ड पुरुष 67 किग्रा वेटलिफ्टिंग
अचिंता शुली  गोल्ड पुरुष 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग
महिला टीम गोल्ड महिला 4  लॉन बॉल्स
भारतीय पुरुष टीम गोल्ड पुरुष टीम टेबल टेनिस
सुधीर      गोल्ड मेन्स हैवीवेट  पैरा पावरलिफ्टिंग
बजरंग पुनिया गोल्ड 65 किग्रा पुरुष रेसलिंग
साक्षी मलिक गोल्ड 62 किग्रा महिला रेसलिंग
दीपक पुनिया गोल्ड 86 किग्रा पुरुष रेसलिंग
रवि दहिया गोल्ड 57 किग्रा पुरुष रेसलिंग
विनेश फोगाट गोल्ड 53 किग्रा महिला रेसलिंग
नवीन गोल्ड 74 किग्रा पुरुष रेसलिंग
नीतू घंघास गोल्ड 48 किग्रा महिला बॉक्सिंग
अमित पंघल गोल्ड 51 किग्रा पुरुष बॉक्सिंग
एल्डहॉस पॉल गोल्ड ट्रिपल जंप पुरुष एथलेटिक्स

देश के लिए सिल्वर मेडल लाने वाले खिलाड़ी

संकेत सरगर      सिल्वर पुरुष 55 किग्रा वेटलिफ्टिंग
बिंद्यारानी देवी  सिल्वर महिला 55 किग्रा  वेटलिफ्टिंग
सुशीला देवी लिकमाबम सिल्वर महिला 48 किग्रा जूडो
विकास ठाकुर  सिल्वर पुरुष 96 किग्रा वेटलिफ्टिंग
भारतीय मिश्रित टीम  सिल्वर मिक्स्ड टीम  बैडमिंटन
तुलिका मान  सिल्वर महिला +78 किग्रा जूडो
मुरली श्रीशंकर सिल्वर पुरुष लंबी कूद  एथलेटिक्स
अंशू मलिक सिल्वर 57 किग्रा महिला रेसलिंग
प्रियंका गोस्वामी सिल्वर 10 किमी महिला रेस वॉक
अविनाश साबले सिल्वर 3000 मी स्टीपलचेज
पुरुष टीम सिल्वर मेन्स फोर्स लॉन बॉल्स
अब्दुल्ला अबू बकर सिल्वर पुरुष ट्रिपल जंप एथलेटिक्स

इन खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल पर जमाया कब्जा

गुरुराजा पुजारी ब्रॉन्ज पुरुष 61 किग्रा  वेटलिफ्टिंग
विजय कुमार यादव      ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा  जूडो
हरजिंदर कौर      ब्रॉन्ज महिला 71 किग्रा वेटलिफ्टिंग
लवप्रीत सिंह      ब्रॉन्ज पुरुष 109 किग्रा  वेटलिफ्टिंग
सौरव घोषाल  ब्रॉन्ज पुरुष एकल स्क्वैश
गुरदीप सिंह ब्रॉन्ज पुरुष +109 किग्रा  वेटलिफ्टिंग
तेजस्विन शंकर  ब्रॉन्ज पुरुष ऊंची कूद  एथलेटिक्स
दिव्या ककरान ब्रॉन्ज 68 किग्रा महिला रेसलिंग
मोहित ग्रेवाल ब्रॉन्ज 124 किग्रा पुरुष रेसलिंग
जैसमिन लंबोरिया ब्रॉन्ज 60 किग्रा महिला बॉक्सिंग
पूजा गहलोत ब्रॉन्ज 50 किग्रा महिला रेसलिंग
पूजा सिहाग ब्रॉन्ज 76 किग्रा महिला रेसलिंग
मो. हसमुद्दीन ब्रॉन्ज 57 किग्रा पुरुष बॉक्सिंग
दीपक नेहरा ब्रॉन्ज 97 किग्रा पुरुष रेसलिंग
रोहित टोकस ब्रॉन्ज 67 किग्रा पुरुष बॉक्सिंग
सोनलबेन पटेल ब्रॉन्ज 3-5 महिला सिंगल्स पैरा टेबल टेनिस
भाविना पटेल ब्रॉन्ज 3-5 महिला सिंगल्स पैरा टेबल टेनिस
भारतीय टीम ब्रॉन्ज महिला हॉकी
संदीप कुमार ब्रॉन्ज 10 किमी रेस वॉक पुरुष एथलेटिक्स
अन्नू रानी ब्रॉन्ज जेवलिन थ्रो महिला एथलेटिक्स

 

अब तक भारत के पास किन खेलों में आए मेडल

खेल गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
वेटलिफ्टिंग 3 3 4 10
जूडो 0 2 1 3
लॉन बॉल्स 1 1 0 2
बॉक्सिंग 0 0 0 1
टेबल टेनिस 1 0 0 1
बैडमिंटन 0 1 0 1
स्क्वैश 0 0 1 1
एथलेटिक्स 1 4 3 8
रेसलिंग 6 1 5 12
पैरा पावरलिफ्टिंग 1 0 0 1
बॉक्सिंग 2 0 3 5
पैरा टेबल टेनिस 1 0 1 2
हॉकी 0 0 1 1
कुल 16 12 19 47