Jay Shah on Rohit Sharma: टीम इंडिया टी20 विश्वकप 2024 जीतने के बाद वतन वापस लौट आई है. टी20 विश्वकप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. हालांकि, रोहित शर्मा ने साफ किया है कि वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलते रहेंगे. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि टीम इंडिया साल 2026 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे.

Jay Shah on Rohit Sharma: रोहित शर्मा, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और रविंद्र जडेजा को समर्पित की जीत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 विश्वकप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में जय शाह ने कहा है, 'टीम इंडिया को इस एतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैं ये जीत कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ और रविंद्र जडेजा को समर्पित करना चाहता हूं. बीते एक साल में हमारा ये तीसरा फाइनल था. पिछले साल हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारे थे. नवंबर में हमने दिल जीते पर वर्ल्डकप नहीं जीत सके.'

Jay Shah on Rohit Sharma: जय शाह ने कहा- 'रोहित शर्मा की कप्तानी में फिर बनेंगे चैंपियन'

बकौल जय शाह, 'मैंने पिछले साल राजकोट में कहा था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा भी गाड़ेंगे. हम वह कर दिया. इस जीत के बाद अगला पड़ाव है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियन्स ट्रॉफी. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट्स में हम चैंपियन बनेंगे. मैं आखिरी पांच ओवरों में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन खेल दिखाने के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं.'

आपको बता दें कि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी ये कंफर्म नहीं किया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं. वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.