आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में भारत की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) जबरदस्त एक्शन में नजर आ रही है. बीसीसीआई ने शुक्रवार देर शाम नेशनल सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित पूरी कमेटी को बर्खास्त कर दिया. नेशनल सेलेक्टर्स कमेटी को बर्खास्त करने के बाद बीसीसीआई ने इस बड़े पद के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. लेकिन, टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई सिर्फ सेलेक्शन कमेटी पर ही सारा ठीकरा फोड़ने के मूड में नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत की टी20 क्रिकेट टीम में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है और रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जा सकती है.

रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टीम इंडिया टी20 टीम की कप्तानी छीन सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक टी20 क्रिकेट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है. हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे. न्यूजीलैंड के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया की कमान भी हार्दिक पांड्या के हाथों में ही है. न्यूजीलैंड में अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करती है तो उन्हें टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की कमान सौंप दी जाएगी.

रोहित की कप्तानी में पूरी तरह से फेल दिखा टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा. खासतौर पर गेंदबाजों ने बहुत निराश किया और जरूरत पड़ने पर विकेट चटकाने में पूरी तरह से फेल साबित हुए. विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था जहां रोहित शर्मा की टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाया था.