BCCI Central Contracts: किसे प्रमोशन किसकी होगी छुट्टी? जानिए क्या-क्या होने वाले हैं बदलाव
BCCI Central Contracts: बीसीसीआई जल्द ही अगले सीजन (2022-2023) के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सेंट्रल क्रॉन्ट्रैकट लिस्ट जारी करने वाली है. इसमें ये तय होगी कि किसे प्रमोशन मिलेगा और किसकी छुट्टी होगी.
BCCI Central Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही अगले सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकता है. BCCI ऐसे कुछ खिलाड़ी है, जिन्हें किनारा करने की सोच रही है. इस लिस्ट में ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम में नहीं है. वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है, जिन्हें BCCI बड़ा इनाम दे सकती है. इसमें शुभमन गिल. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं, जिन्हें प्रमोशन मिलने की उम्मीद है.
हार्दिक-सूर्या और गिल की चमक सकती है किस्मत
BCCI की तरफ से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandeya), शुभमन गिल (shubman gill) और सूर्याकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) जैसे खिलाड़ियों को प्रमोट किए जाने की संभावना है. (BCCI Central Contracts) वहीं ऐसी भी संभावना है कि हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान चुना जा सकता है, जिनके साथ टी20 में कमाल कर रहे सूर्या को ग्रेड-सी से ग्रेड-बी में जगह मिल सकती है. BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा कि, 'सूर्याकुमार ग्रेड-सी में है, लेकिन एक साल की परफॉर्मेंस के चलते उन्हें कम से कम ग्रेड-बी में जगह मिल सकती है. गिल अब नियमित तौर पर दो प्रारूप में खेलते हैं और वो ग्रेड-सी से ग्रेड-बी में प्रमोट होने की उम्मीद कर रहे हैं.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ईशान के नाम हो सकता है सेंट्रल क्रॉट्रैक्ट
ईशान किशन जैसे बल्लेबाज ने भी पिछले कुछ समय में टी20 और वनडे फॉर्मेट में कई मैच खेल किए हैं. उन्हें इस लिस्ट में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या को पिछली लिस्ट में ग्रेड-बी में कर दिया गया था, क्योंकि चोट के कारण वो उस सत्र में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. हार्दिट ने इस दो टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और वो टी20 टीम के नियमित कप्तानी करने के दावेदार हैं.
2021-2022 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट
Grade-A+ (₹7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
Grade-A (₹5 करोड़): अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन.
Grade-B (₹3 करोड़): भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा.
Grade-C (₹1 करोड़): अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.