Bangladesh Captain Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने विश्वकप 2023 से पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब इसके 24 घंटे बाद ही तमीम ने ये फैसला वापस ले लिया है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद तमीम इकबाल ने ये फैसला किया. तमीम ने अपनी वाइफ, पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ पीएम शेख हसीना के साथ मुलाकात की थी. 

Bangladesh Captain Tamim Iqbal Retirement: तमीम इकबाल ने कही ये बात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमीम इकबाल ने कहा, ‘आज दोपहर प्रधानमंत्री ने मुझे अपने घर में आमंत्रित किया. उन्होंने मुझे समझाया और फिर से खेलने के लिए कहा, इसलिये मैंने इस वक्त संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है. मैं सभी को ‘ना’ कह सकता हूं लेकिन प्रधानमंत्री को ‘ना’ कहना मेरे लिए असंभव था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पापोन (नजमुल हसन) भाई, मशरफी (मुर्तजा) भाई भी अहम कारक रहे. मशरफी भाई ने मुझे यहां बुलाया और पापोन भाई भी यहां मेरे साथ थे.’ 

Bangladesh Captain Tamim Iqbal Retirement: अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद लिया फैसला

तमीम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुझे मेरे ट्रीटमेंट के लिए डेढ़ महीना दिया है. मानसिक रूप से मुक्त होने के बाद मैं बाकी के मैच खेलूंगा.’ बोर्ड अध्यक्ष नजमुल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने यह फैसला भावना में बहकर लिया था। उसका संन्यास से वापसी का फैसला निश्चित रूप से बड़ी राहत देने वाला है। अगर हमारे पास कप्तान नहीं होगा तो हम कैसे खेल सकते हैं?’  बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के पहला मैच गंवाने के बाद संन्यास की घोषणा की थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Bangladesh Captain Tamim Iqbal Retirement: T20 क्रिकेट को कहा था अलविदा

तमीम इकबाल ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में 70 टेस्ट में 5,134 रन बनाये जिसमें 10 शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. वनडे क्रिकेट में  उन्होंने 241 मैचों में 8,313 रन बनाये है जिसमें 14 शतक जड़े थे जो बांग्लादेश के लिए किसी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा सैकड़े भी हैं. तमीम इकबाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2007 में किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन बनाये जिसमें 25 शतक और 94 अर्धशतक शामिल हैं. इकबाल ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.