एशिया कप फाइनल के रोमांचक मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठवीं बार खिताब अपने नाम किया. शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका ने जोरदार जीत दर्ज की. फाइनल में जीत के हीरो रहे भानुका राजपक्ष, जिन्होंने 45 गेंद पर 71 रन बनाकर श्रीलंका की वापसी कराई. भानुका के अलावा वानिंदू हसारंगा ने भी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. श्रीलंका की इस जीत पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इसमें दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली और शादाब खान की टक्कर होते देखा जा सकता है. दरअसल, पहली पारी के 19वें ओवर में भानुका राजपक्षे ने मिड विकेट पर छक्का मारना चाहा, लेकिन गेंद बॉउंड्री पर खड़े आसिफ अली के हाथों में पहुंच जाती है. आसिफ कैच पकड़ पाते उससे पहले दूसरी ओर से शादाब खान तेजी से उनकी तरफ बढ़ते हुए टकरा जाते हैं और गेंद आसिफ के हाथ से निकलकर बॉउंड्री के पार पहुंच जाती है और छक्का मिल जाता है. दोनों के बीच हुए इस टक्कर पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ए भाई, जरा देख के चलो'.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाला गाना राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का है. इस गाने के जरिए दिल्ली पुलिस का मकसद रोड सेफ्टी को लेकर जागरुक करना था.

 

बता दें कि रविवार को हुए एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. 38 साल में श्रीलंका 6 बार चैंपियन बना है। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को अफगानिस्तान ने एकतरफा मैच में हरा दिया था, लेकिन टीम में जोरदार वापसी करते हुए टीम ने खिताब अपने नाम किया. एशिया कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले भानुका राजपक्षे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं  टूर्नामेंट में श्रीलंका के ऑलराउंर वानिंदु हसरंगा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.